पंजाब के अफसरों को विदेश भेजेगी मान सरकार, सड़क निर्माण सीखने का मिलेगा मौका
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने राज्य में सड़क निर्माण की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक अनोखी पहल की है. अब सरकारी अधिकारी विदेश जाकर आधुनिक तकनीकों और व्यवस्थाओं की जानकारी हासिल करेंगे.

पंजाब सरकार अब अपने अधिकारियों को विदेश भेजकर सड़कों के निर्माण और रखरखाव की तकनीकों में दक्ष बनाना चाहती है. इसी कड़ी में लोक निर्माण मंत्री हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने विभागीय अधिकारियों को विदेश भेजने की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दे दिए हैं। यह स्टडी टूर उन देशों में होगा जो सड़क निर्माण और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में दुनिया में अग्रणी माने जाते हैं.
मंत्री हरभजन सिंह शुक्रवार को पंजाब राज्य सड़क एवं पुल विकास बोर्ड (PRBDB) की उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब वक्त आ गया है कि हमारे अधिकारी विश्वस्तरीय अनुभव लें और उसे पंजाब की सड़कों पर लागू करें, ताकि टिकाऊ और सुरक्षित सड़क ढांचा विकसित किया जा सके.
विदेश दौरे की तैयारी के निर्देश
मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जल्द से जल्द स्टडी टूर का प्रस्ताव तैयार करें. उन्होंने कहा, "अधिकारियों को ऐसे देशों में भेजा जाए, जहां सड़क निर्माण, रखरखाव और सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में आधुनिक और उन्नत तकनीकें अपनाई जाती हैं." इस पहल का मुख्य उद्देश्य राज्य में बेहतर गुणवत्ता वाली सड़कें बनाना और सड़क सुरक्षा के मानकों को मजबूत करना है.
वसूली और रिपोर्टिंग व्यवस्था में भी तेजी
बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे 30 जून तक एक विस्तृत रिपोर्ट पेश करें, जिसमें यह बताया जाए कि राज्य राजमार्गों पर पेट्रोल पंपों और अन्य व्यवसायिक संस्थानों को पहुंच मार्ग (Access Road) देने के बदले कितनी सरकारी फीस वसूली जा रही है. उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना आवश्यक है ताकि भ्रष्टाचार पर लगाम लगाई जा सके.
ब्लैक स्पॉट्स का जल्द हो समाधान
हरभजन सिंह ई.टी.ओ. ने राज्य की सड़कों पर मौजूद ब्लैक स्पॉट्स यानी हादसों वाले खतरनाक स्थानों को जल्द सुधारने पर भी बल दिया. उन्होंने कहा कि इन स्पॉट्स को चिन्हित कर जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही शुरू की जाए. साथ ही, उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि "सड़क सुरक्षा से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने के लिए पंजाब राज्य सड़क सुरक्षा परिषद के साथ समन्वय मजबूत किया जाए."
क्या है सरकार का उद्देश्य?
पंजाब सरकार इस पहल के जरिए राज्य में सड़क निर्माण की गुणवत्ता को अंतरराष्ट्रीय मानकों के करीब लाना चाहती है. स्टडी टूर से लौटने वाले अधिकारी अपने अनुभव और ज्ञान को स्थानीय परियोजनाओं में लागू करेंगे, जिससे न केवल सड़कें बेहतर बनेंगी बल्कि सड़क हादसों में भी कमी आने की उम्मीद है.