आप चाहे तो NDA में शामिल हो सकते हैं... CM फडणवीस ने उद्धव ठाकरे को दिया न्योता
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे को सत्ताधारी एनडीए गठबंधन में शामिल होने का प्रस्ताव दिया. फडणवीस ने हँसते हुए कहा, "उद्धव जी, 2029 तक विपक्ष में बैठने का कोई मौका नहीं है. अगर आप चाहें तो हमारे साथ जुड़ सकते हैं.

महाराष्ट्र की राजनीति में एक चौंकाने वाला मोड़ तब आया जब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधान परिषद में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) प्रमुख उद्धव ठाकरे को सत्तारूढ़ एनडीए में शामिल होने का प्रस्ताव दिया. उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा, "उद्धव जी, 2029 तक विपक्ष में बैठने की कोई गुंजाइश नहीं दिख रही. अगर आप चाहें तो हमारे साथ आ सकते हैं, लेकिन ये फैसला एक अनोखे तरीके से लेना पड़ेगा."
अंबादास दानवे की विचारधारा की सराहना
इसके साथ ही मुख्यमंत्री फडणवीस ने विपक्ष के नेता अंबादास दानवे की विचारधारा की भी प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि चाहे वे सत्ता पक्ष में हों या विपक्ष में, उनका सच्चा झुकाव हिंदुत्व की विचारधारा की ओर ही रहता है. दानवे उद्धव ठाकरे के शिवसेना गुट से हैं.
BMC चुनाव से पहले नई राजनीतिक करवट
फडणवीस का यह बयान ऐसे समय आया है जब मुंबई महानगरपालिका (BMC) चुनाव नजदीक हैं. इस चुनाव को महाराष्ट्र की राजनीति में बेहद अहम माना जा रहा है. अभी तक बीएमसी पर उद्धव ठाकरे की पार्टी का नियंत्रण है, हालांकि पिछले चुनाव में भाजपा और शिवसेना के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. ऐसे में फडणवीस का यह प्रस्ताव एक बड़ी राजनीतिक चाल के रूप में देखा जा रहा है.
राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे की दिखी एकजुटता
हाल ही में उद्धव ठाकरे और उनके चचेरे भाई राज ठाकरे ने एक मंच साझा किया, जब उन्होंने राज्य सरकार के स्कूलों में हिंदी भाषा को अनिवार्य बनाने के फैसले का विरोध किया. यह मुलाकात लगभग दो दशकों की राजनीतिक दूरी के बाद हुई, लेकिन दोनों के बीच वैचारिक मतभेद अब भी बने हुए हैं. शिवसेना (UBT) को मनसे की उत्तर भारतीय समुदाय के खिलाफ कट्टर नीति से असहजता है, जिससे दोनों के बीच स्थायी गठबंधन की संभावना पर संदेह बना हुआ है.
राज ठाकरे ने गठबंधन की बात से किया इनकार
इधर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने किसी भी राजनीतिक गठबंधन की खबरों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने एक्स पर कहा कि उनसे जो बयान जोड़े जा रहे हैं, वे उन्होंने कहे ही नहीं. उनका कहना है कि यदि उन्हें कोई राजनीतिक घोषणा करनी होगी, तो वे स्वयं प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के करेंगे. उन्होंने स्पष्ट किया कि 14 और 15 जुलाई को नासिक के इगतपुरी में हुई पार्टी बैठक एक आंतरिक कार्यक्रम था, जिसमें पत्रकारों के साथ केवल अनौपचारिक बातचीत हुई थी.


