score Card

CM रेखा गुप्ता ने मनाया करवा चौथ, डांस भी करती दिखीं... देशभर की महिलाओं को दी शुभकामनाएं

Rekha Gupta Karwa Chauth : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आवास पर करवा चौथ का पारंपरिक रूप से आयोजन किया और देशभर की महिलाओं को शुभकामनाएं दीं. गायिका जस्पिंदर नरूला समेत कई महिलाएं इस आयोजन में शामिल हुईं. पूरे भारत में महिलाओं ने श्रद्धा और उत्साह के साथ यह पर्व मनाया. इस व्रत में महिलाएं दिनभर निर्जला रहकर पति की लंबी उम्र के लिए चंद्रमा को अर्घ्य देती हैं.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Rekha Gupta Karwa Chauth : दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने अपने आवास पर करवा चौथ का व्रत रखते हुए पूरे श्रद्धा और पारंपरिक रीति-रिवाज़ों के साथ यह त्योहार मनाया. इस अवसर पर उन्होंने देश की सभी महिलाओं को शुभकामनाएं दीं और कहा, "यह एक पावन पर्व है, जो हमारे वैवाहिक जीवन को मजबूत करता है. हमारी संस्कृति की ये परंपराएं जीवन को आगे बढ़ाने वाली होती हैं." उन्होंने यह भी कहा कि करवा चौथ जैसे त्योहार भारतीय परंपराओं की समृद्धि को दर्शाते हैं और समाज में एक विशेष स्थान रखते हैं.

मुख्यमंत्री आवास पर हुआ भव्य आयोजन
करवा चौथ के मौके पर रेखा गुप्ता के आवास पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कई महिलाओं ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में मशहूर गायिका जस्पिंदर नरूला ने अपनी प्रस्तुति दी और अन्य महिलाओं के साथ मिलकर नृत्य और गीत-संगीत का आनंद लिया. उत्सव का माहौल उत्साहपूर्ण और पारंपरिक रंगों से भरा रहा, जहाँ एक ओर व्रत की पवित्रता दिखी तो दूसरी ओर त्योहार की खुशी. 

देशभर में करवा चौथ की धूम
केवल दिल्ली ही नहीं, बल्कि देश के कई राज्यों में करवा चौथ को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और मुरादाबाद, उत्तराखंड के देहरादून, गुजरात के गांधीनगर, और पंजाब के अमृतसर में भी महिलाओं ने पूरे श्रद्धा भाव से करवा चौथ की परंपराओं का पालन किया. महिलाएं पारंपरिक पोशाकों में सज-धज कर सामूहिक रूप से पूजा-पाठ में शामिल हुईं.

करवा चौथ का महत्व और पूजा विधि
इस वर्ष करवा चौथ 10 अक्टूबर को मनाया गया. यह पर्व विशेष रूप से हिंदू विवाहित महिलाएं अपने पतियों की लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए मनाती हैं. व्रत रखने से पहले महिलाएं सूर्योदय से पूर्व 'सर्गी' खाती हैं, जिसे उनकी सास उन्हें देती है. दिनभर निर्जला व्रत रखने के बाद महिलाएं चंद्रमा के दर्शन कर व्रत खोलती हैं. इस समय वे अपने पति की आंखों में देखकर प्रार्थना करती हैं और उन्हें जल पिलाकर व्रत समाप्त करती हैं.

पूजा सामग्री में शामिल वस्तुएं
करवा चौथ की पूजा के लिए विशेष सामग्री की आवश्यकता होती है, जिनमें पानी, दूध, कुमकुम, शहद, चंदन, चीनी, दही, अगरबत्ती, कपूर, करवा, कलावा, मठ्ठी, रोली और दीया (तेल का दीपक) शामिल हैं. इन वस्तुओं का प्रयोग कर महिलाएं विधिपूर्वक पूजा करती हैं.

करवा चौथ न केवल एक धार्मिक पर्व है, बल्कि यह भारतीय समाज में स्त्री-पुरुष के रिश्ते की गहराई और परंपराओं की शक्ति को भी दर्शाता है. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का इस त्योहार में सक्रिय भागीदारी और उनके निवास पर हुए आयोजन से यह संदेश भी गया कि आधुनिकता के साथ परंपराओं का सम्मान करना आज भी भारतीय संस्कृति की विशेष पहचान है.

calender
10 October 2025, 10:27 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag