score Card

22 नवंबर से पहले होंगे चुनाव, EVM पर उम्मीदवारों की रंगीन फोटो... प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले CEC ज्ञानेश कुमार

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों और प्रवर्तन एजेंसियों के साथ कई अहम बैठकें की हैं. चुनाव 22 नवंबर से पहले आयोजित होंगे. सीईसी ज्ञानेश कुमार ने मतदान की पारदर्शिता बढ़ाने के लिए रंगीन उम्मीदवार फोटो और बड़े फॉन्ट के मतपत्र लागू करने की घोषणा की. राजनीतिक दलों ने चुनाव के चरण कम करने और छठ पूजा के बाद कराने पर सहमति जताई है. सुरक्षा व मतदान निष्पक्षता को सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव करीब आने के साथ ही चुनाव आयोग राज्य में सक्रिय हो गया है. शनिवार को चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कीं, वहीं रविवार को पटना में प्रवर्तन एजेंसियों के साथ महत्वपूर्ण बैठकें कर चुनाव की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए रणनीतियाँ बनाई गईं. इन बैठकों के बाद चुनाव आयोग मीडिया को चुनाव तैयारी की स्थिति के बारे में जानकारी देगा.

अधिकारियों के साथ अहम बैठक 

आपको बता दें कि  आज चुनाव आयोग ने आयकर विभाग, पुलिस और अन्य प्रवर्तन एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में आगामी चुनाव में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए कार्ययोजनाओं की समीक्षा की गई. इसके बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी, राज्य पुलिस नोडल अधिकारी और केंद्रीय सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों के साथ रणनीतिक बैठक हुई, जिसमें चुनाव संचालन की तैयारियों का आकलन किया गया. इसके बाद उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समन्वय की स्थिति पर चर्चा होगी.

मुख्य चुनाव आयोग ने किया प्रेस कॉन्फ्रेंस की 
चुनाव आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बिहार में चुनाव 22 नवंबर से पहले संपन्न होंगे. उन्होंने बताया, "बिहार में कुल 243 सामान्य निर्वाचन क्षेत्र हैं. चुनाव 22 नवंबर से पहले कराए जाएंगे. चुनाव आयोग की पूरी टीम दो दिनों के लिए बिहार में है. हमने बिहार पुलिस प्रशासन, प्रवर्तन एजेंसियों के प्रमुखों और नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें की हैं."

लोकतंत्र के इस पर्व को छठ पूजा की तरह मनाएं 
मुख्य चुनाव आयुक्त ने सभी बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे चुनाव दिवस को छठ पूजा के समान उत्साह से मनाएं. "हम सभी मतदाताओं को बधाई देते हैं और सफल मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया के लिए धन्यवाद करते हैं. मैं बिहार के सभी मतदाताओं से अनुरोध करता हूं कि लोकतंत्र के इस पर्व को छठ पूजा की तरह मनाएं, सभी मतदान करें और भागीदारी सुनिश्चित करें."

क्रमांक का फॉन्ट बड़ा और तस्वीरें रंगीन
सीईसी कुमार ने बताया कि बिहार चुनाव से देशभर में मतपत्रों पर क्रमांक का फॉन्ट बड़ा होगा और उम्मीदवारों की तस्वीरें रंगीन होंगी. उन्होंने कहा, "जब मतदान मशीन में मतपत्र डाला जाता है, तब तस्वीर काले-सफेद होती है, जिससे पहचान में कठिनाई होती है. चुनाव चिन्ह तो रहता है, लेकिन पहचान मुश्किल हो जाती है. इसलिए बिहार चुनाव से शुरू होकर क्रमांक का फॉन्ट बड़ा और तस्वीरें रंगीन होंगी."

राजनीतिक दलों के साथ बैठक
शनिवार को चुनाव आयोग ने बिहार के कई राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक की. इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार, चुनाव आयुक्त एसएस संधू और विवेक जोशी मौजूद थे. राजनीतिक दलों ने अपनी मांगें रखीं, लेकिन सभी ने सहमति जताई कि चुनाव कम चरणों में और छठ पूजा के बाद ही हों.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल-यूनाइटेड (जदयू) ने चुनाव आयोग से आग्रह किया कि चुनाव एक चरण में कराए जाएं, जैसे महाराष्ट्र में 2024 के चुनाव हुए थे. गौरतलब है कि पिछली बार बिहार में चुनाव तीन चरणों में हुए थे.

अर्धसैनिक बल तैनात करने की भी मांग
भाजपा, जो जदयू की सहयोगी है, ने भी चुनाव एक या दो चरणों में कराने की मांग की. इसके अलावा, भाजपा ने बूथ पर बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान सुनिश्चित करने और कमजोर वर्गों की अधिक संख्या वाले गांवों में पर्याप्त अर्धसैनिक बल तैनात करने की भी मांग की. भाजपा के बिहार अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि ये मांगें पार्टी ने चुनाव आयोग के समक्ष रखीं.

वहीं, लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल (रालोद) ने चुनाव एक या दो चरणों में कराने की बात तो मानी, लेकिन भाजपा की बुर्का पहनकर मतदान करने वालों की जांच की मांग को राजनीतिक साज़िश करार दिया. रालोद प्रतिनिधि अभय कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की यह मांग केवल पार्टी के एजेंडा को आगे बढ़ाने का प्रयास है.

calender
05 October 2025, 03:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag