अंता उपचुनाव में कांग्रेस की बड़ी जीत, प्रमोद जैन भाया ने 15,594 वोटों से मारी बाजी
राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 15,594 मतों से हराया.

राजस्थान के बारां जिले की अंता विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए. कांग्रेस उम्मीदवार प्रमोद जैन भाया ने इस चुनाव में निर्णायक बढ़त हासिल करते हुए भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन को 15,594 मतों के बड़े अंतर से मात दी.
कांग्रेस खेमे में जोरदार उत्साह
प्रमोद जैन भाया की जीत के साथ ही कांग्रेस खेमे में जोरदार उत्साह देखा गया. पार्टी कार्यकर्ता परिणाम आते ही जश्न में डूब गए और भाया के समर्थन में जगह-जगह खुशी का माहौल बन गया. मतगणना के पूरे दौर में राजनीतिक समीकरण रोचक बने रहे. शुरुआत से ही निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और भाजपा के मोरपाल सुमन के बीच दूसरे और तीसरे स्थान को लेकर खींचतान दिख रही थी.
अधिकांश राउंड में मोरपाल सुमन तीसरे स्थान पर रहे, जबकि नरेश मीणा उनसे आगे थे. हालांकि अंतिम चरण की गणना में भाजपा उम्मीदवार ने तेज बढ़त लेते हुए 159 वोटों के अंतर से नरेश मीणा को पछाड़ दिया. इस बढ़त ने उन्हें दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया और भाजपा को तीसरे स्थान पर जाने की स्थिति से बचा लिया. वहीं, नतीजों के बाद नरेश मीणा के समर्थकों में निराशा साफ झलक रही थी.
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने क्या कहा?
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने परिणामों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पार्टी हमेशा जनता के फैसले का सम्मान करती है और इसी भावना के साथ आगे काम करेगी. दूसरी ओर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रमोद जैन भाया को बधाई देते हुए कहा कि यह जीत जनता के विश्वास की जीत है, जो विकास और जनसेवा के प्रति कांग्रेस की प्रतिबद्धता को मजबूत करती है.
निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने हार स्वीकारते हुए भावुक प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि जनता ने उन्हें जो स्नेह और आशीर्वाद दिया, उसके लिए वे कृतज्ञ हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ थी. ईमानदारी और सच्चाई भले आज हार गई दिखाई दे, लेकिन यह संघर्ष आगे भी जारी रहेगा. ईश्वर हमारी परीक्षा ले रहा है और हम और मजबूती से जनता के मुद्दों पर काम करेंगे.
मतगणना के अंतिम आंकड़ों के अनुसार कुल 1,83,099** मतों में से कांग्रेस के प्रमोद जैन भाया को 69,571, भाजपा के मोरपाल सुमन को 53,959 और निर्दलीय नरेश मीणा को 53,800 वोट मिले. अन्य सभी प्रत्याशी बहुत कम मतों तक सीमित रह गए.


