कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए जारी की 5 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जानें किसे कहां से मिला टिकट
Congress second candidate list : बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस ने शनिवार को पांच उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की, जिससे कुल 53 उम्मीदवार घोषित हो चुके हैं. पार्टी ने महागठबंधन के तहत सीटों की साझा समझ के बिना ही अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. दूसरी सूची में तीन मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं. इससे पहले पहली सूची में 48 नाम शामिल थे, जिनमें दलित और अल्पसंख्यक वर्गों को भी प्रतिनिधित्व मिला.

Congress second candidate list : बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के तहत ने शनिवार रात नई सूची जारी की है जिसमें पांच नए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. इससे पहले पार्टी ने पहली सूची में 48 प्रत्याशियों की घोषणा की थी, जिससे कुल संख्या अब 53 हो गई है. ये कदम उस महागठबंधन की तैयारियों के बीच आया है जिसमें RJD, कांग्रेस, लेफ्ट और (वीआईपी) शामिल हैं. हालांकि, सीट बंटवारे पर अभी तक सभी घटक दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है.
दूसरी सूची में शामिल उम्मीदवार
पहली सूची और उम्मीदवारों की जानकारी
पहली सूची में 48 लोकसभा क्षेत्रों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशी घोषित किए थे, जिनमें बगहा से जयेश मंगल सिंह, नौतन से अमित गिरी, चनपटिया से वासी अहमद, बेतिया से अभिषेक रंजन, रक्सौल से श्याम बिहारी प्रसाद जैसे नाम शामिल थे. इस सूची में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के क्षेत्रों के लिए भी नाम घोषित किए गए हैं उदाहरण के लिए बथनाहा (अनुसूचित जाति) से इंजि. नवीन कुमार तथा मनीहारी (ST) से मनोहर प्रसाद सिंह.
चुनावी परिदृश्य और चुनौती
कांग्रेस इस चुनाव में महागठबंधन के हिस्से के रूप में मैदान में है, लेकिन सीट बंटवारे को लेकर स्पष्टता न होने से राजनीतिक जोखिम भी उभर रहे हैं. गठबंधन दलों के बीच सीटों का समुचित वितरण और उम्मीदवार चयन प्रक्रिया पारदर्शी नहीं होने की आलोचना सामने आ रही है. ऐसे में कांग्रेस के लिए यह आवश्यक होगा कि वह अपनी रणनीति को सुदृढ़ करे और पार्टी के कार्यकर्ताओं व समर्थकों का भरोसा बनाए रखे.


