score Card

तेज प्रताप-ऐश्वर्या राय तलाक केस में कोर्ट सख्त, 21 जून को दोनों होंगे आमने-सामने

Tej Pratap Yadav divorce case: तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय के तलाक केस में कोर्ट ने अब सख्त रुख अपनाया है. गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान न्यायालय ने तलाक प्रक्रिया में देरी पर नाराजगी जताते हुए अगली तारीख 21 जून तय की और दोनों पक्षों को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित रहने का स्पष्ट आदेश दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Tej Pratap Yadav divorce case: पटना की सिविल कोर्ट में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के बीच चल रहे तलाक मामले की सुनवाई गुरुवार को हुई. इस हाई-प्रोफाइल केस में कोर्ट ने तलाक प्रक्रिया की धीमी गति पर नाराजगी जताते हुए सख्त रुख अपनाया है. न्यायालय ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि अगली सुनवाई 21 जून को होगी और उस दिन दोनों पक्षों को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होना अनिवार्य होगा.

यह मामला लंबे समय से चर्चा में है और अब कोर्ट के इस फैसले के बाद तलाक की प्रक्रिया में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है. तेज प्रताप और ऐश्वर्या दोनों ही राजनीतिक परिवारों से आते हैं, इसलिए इस केस की अगली सुनवाई न सिर्फ कानूनी नजरिए से बल्कि सियासी गलियारों में भी खासा महत्व रखती है.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान जताई नाराजगी

गुरुवार को हुई सुनवाई के दौरान न्यायाधीश ने तलाक प्रक्रिया में हो रही देरी पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा कि अब वक्त आ गया है जब दोनों पक्षों को कोर्ट में हाजिर होकर अपना पक्ष रखना चाहिए. कोर्ट ने यह भी संकेत दिया कि यदि दोनों पक्ष व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं होते, तो आगे की कार्यवाही प्रभावित हो सकती है.

हाई-प्रोफाइल शादी, लेकिन रिश्ता नहीं टिक सका

तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की शादी मई 2018 में बड़े धूमधाम से हुई थी. ऐश्वर्या बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती और वरिष्ठ आरजेडी नेता चंद्रिका राय की बेटी हैं. इस विवाह को दो प्रभावशाली राजनीतिक परिवारों का मिलन माना जा रहा था.

हालांकि, शादी के कुछ ही महीनों बाद दोनों के बीच मतभेद सामने आने लगे. इसके बाद तेज प्रताप ने पटना फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की थी. तब से यह मामला लगातार कानूनी प्रक्रिया में चल रहा है.

सियासी गलियारों में फिर हलचल

तेज प्रताप और ऐश्वर्या के तलाक केस की सुनवाई एक बार फिर बिहार की राजनीति में चर्चा का विषय बन गई है. दोनों पक्षों की राजनीतिक पृष्ठभूमि के चलते इस केस पर आम जनता से लेकर राजनीतिक विश्लेषकों तक की नजर बनी हुई है.

21 जून को होने वाली अगली सुनवाई में दोनों की उपस्थिति से यह अंदाजा लगाया जा सकेगा कि तलाक प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है या इसमें कोई नया मोड़ आएगा.

कोर्ट के आदेश के बाद अब क्या?

कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद अब यह देखना होगा कि तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या राय 21 जून को कोर्ट में पेश होते हैं या नहीं. उनकी उपस्थिति के बाद ही न्यायालय आगे की दिशा तय करेगा. अगर दोनों पक्ष व्यक्तिगत रूप से पेश होते हैं, तो इस मामले में कोई बड़ा निर्णय आ सकता है.

calender
29 May 2025, 01:22 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag