score Card

दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में देर रात भीषण एनकाउंटर, पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश भीम जोरा ढेर

Delhi encounter: दिल्ली-एनसीआर में नेपाल मूल के कुख्यात अपराधी भीम जोरा सोमवार आधी रात को साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में पुलिस के साथ हुए भीषण एनकाउंटर में मारा गया. उस पर हत्या, डकैती और चोरी जैसी गंभीर वारदातों के कई मामले दर्ज थे. पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए एक लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया था.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi encounter: नेपाल मूल के कुख्यात अपराधी भीम जोरा को सोमवार की आधी रात दिल्ली के साउथ दिल्ली स्थित आस्था कुंज पार्क में पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया. गुरुग्राम और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुआ यह एनकाउंटर तब हुआ, जब भीम जोरा किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था. एनकाउंटर के दौरान भीम जोरा का साथी मौके से फरार हो गया. इस कार्रवाई में पुलिस के इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा की जान बाल-बाल बची, जब भीम की ओर से चली गोली उनके बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी.

भीम जोरा पर दिल्ली के एक डॉक्टर की हत्या, डकैती और गुरुग्राम में भाजपा महरौली जिला अध्यक्ष ममता भारद्वाज के घर में 22 लाख रुपये की चोरी का आरोप था. दिल्ली पुलिस ने पहले भी उसकी गिरफ्तारी के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

एनकाउंटर की पूरी घटना

गुरुग्राम सेक्टर 43 क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि भीम जोरा साउथ दिल्ली के आस्था कुंज पार्क में किसी अपराधिक गतिविधि को अंजाम देने वाला है. क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र और उनकी टीम ने दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर मौके पर छापा मारा. पुलिस को देखते ही भीम जोरा ने अपने साथी के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने बार-बार सरेंडर करने की चेतावनी दी, लेकिन भीम ने लगातार फायरिंग जारी रखी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में उसे गोली लगी और गंभीर हालत में तुरंत एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रात 12:20 बजे हुए इस एनकाउंटर में भीम जोरा ने 6 राउंड फायर किए, जबकि पुलिस ने 5 राउंड गोलियां चलाईं. गोलीबारी के बाद भीम के कब्जे से एक आधुनिक ऑटोमेटिक पिस्टल, जिंदा कारतूस और ताले तोड़ने के औजार बरामद हुए.

भीम जोरा का आपराधिक इतिहास

भीम जोरा नेपाली मूल का था और भारत में डकैती, हत्या, और चोरी की कई घटनाओं में शामिल रहा. वह दिल्ली, गुरुग्राम के अलावा बेंगलुरु और गुजरात में भी कई अपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुका था.

हाल ही में 2 अक्टूबर को उसने गुरुग्राम के सेक्टर 49 की सोसाइटी ओर्किड पेटल के विला नंबर 3 में ममता भारद्वाज के घर में अपने साथी युवराज के साथ मिलकर 20 लाख की चोरी की थी. इस वारदात में भीम जोरा ने घरेलू नौकर युवराज थापा की मदद ली थी.

साल 2024 में भीम ने नई दिल्ली के जंगपुरा इलाके में डॉक्टर योगेश चंद्र पॉल के घर डकैती की और डॉक्टर की हत्या कर दी थी. इस मामले में चार अन्य आरोपी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि भीम जोरा फरार था.

calender
07 October 2025, 11:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag