score Card

चीखती रही बहू, हंसते रहे ससुराल वाले... दहेज ना मिलने पर कमरे में छोड़ा सांप

Kanpur Dowry Case: कानपुर के कर्नलगंज में दहेज उत्पीड़न का सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां विवाहिता को कमरे में बंद कर उस पर सांप छोड़ दिया गया. पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 7 लोगों पर हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Kanpur Dowry Case: कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कर्नलगंज इलाके में एक विवाहिता को दहेज की मांग पूरी ना होने पर उसके ही ससुरालवालों ने कमरे में बंद कर सांप के हवाले कर दिया. सांप के डसने के बाद भी महिला की चीख-पुकार को अनसुना कर परिवारजन तमाशा देखते रहे.

गंभीर हालत में पीड़िता को उसकी बहन ने अस्पताल पहुंचाया, जहां फिलहाल उसका इलाज चल रहा है. पीड़िता की बहन की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

निकाह के बाद से ही शुरू हुई थी प्रताड़ना

पीड़िता रेशमा की बहन रिजवाना ने बताया कि रेशमा का निकाह 19 मार्च 2021 को कर्नलगंज निवासी शहनवाज से हुआ था. शादी के कुछ ही समय बाद ससुरालवालों ने दहेज को लेकर ताने मारने और मानसिक प्रताड़ना शुरू कर दिया. परिवार की मांग पूरी करने के लिए मायकेवालों ने करीब डेढ़ लाख रुपये पहले ही दे दिए थे, लेकिन जब 5 लाख रुपये अतिरिक्त की मांग पूरी नहीं हुई तो विवाद और बढ़ गया.

कमरे में बंद कर छोड़ा सांप

रिजवाना के अनुसार, 18 सितंबर को रेशमा को ससुराल के एक पुराने कमरे में बंद कर नाली के रास्ते सांप छोड़ दिया गया. देर रात सांप ने रेशमा को पैर में काट लिया. रेशमा दर्द से कराहती रही और बार-बार मदद की गुहार लगाती रही, लेकिन घरवालों ने दरवाजा खोलने के बजाय बाहर खड़े होकर उस पर हंसी उड़ाई. इस दौरान किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की.

मदद के लिए बहन को बुलाया

पीड़िता ने किसी तरह मोबाइल से अपनी बहन रिजवाना को फोन कर मदद मांगी. सूचना पाकर बहन तुरंत मौके पर पहुंची और रेशमा को गंभीर हालत में हैलट अस्पताल में भर्ती कराया.

FIR दर्ज, जांच जारी

रिजवाना की शिकायत पर पुलिस ने पति शहनवाज, उसके माता-पिता, जेठ और ननद समेत 7 आरोपियों के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के प्रयास सहित कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी का कहना है कि पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

calender
22 September 2025, 02:31 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag