कर्ज में डूबे रियल एस्टेट व्यवसायी ने आत्महत्या से पहले किया फेसबुक लाइव, बेटी के इलाज का दर्द छलका
लखनऊ में एक रियल एस्टेट कारोबारी ने कर्ज के बोझ और आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक रियल एस्टेट कारोबारी ने कर्ज के बोझ और आर्थिक तंगी से परेशान होकर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस हृदयविदारक घटना से पहले उसने फेसबुक पर लाइव वीडियो किया, जिसमें वह अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए आर्थिक असमर्थता पर रोता हुआ नज़र आया.
बंदूक से खुद को मारी गोली
पुलिस के अनुसार, घटना उस समय सामने आई जब व्यवसायी ने अपने कार्यालय में तैनात सुरक्षाकर्मी की बंदूक से खुद को गोली मार ली. पुलिस ने मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की है. आत्महत्या से पहले के फेसबुक लाइव वीडियो में वह बेहद हताश दिखा. उसने देश की मशहूर हस्तियों और उद्योगपतियों से मदद की अपील की, ताकि वह अपने परिवार को संभाल सके.
वीडियो में वह कहता है कि उसकी बेटी को मधुमेह है और उसे इंसुलिन इंजेक्शन की ज़रूरत है, लेकिन उसकी आर्थिक हालत इतनी खराब है कि वह इंसुलिन तक नहीं खरीद पा रहा. उसने यह भी बताया कि उस पर करोड़ों रुपये का कर्ज हो चुका है और वह अब मानसिक और भावनात्मक रूप से पूरी तरह टूट चुका है.
मामले की जांच जारी
जब तक परिवार के सदस्य और पुलिस उसकी मदद के लिए उसके ऑफिस पहुंचे, तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने बताया कि आत्महत्या के मामले में उचित धाराओं में केस दर्ज किया गया है. साथ ही, इस बात की भी जांच की जा रही है कि वह सुरक्षा गार्ड की बंदूक तक कैसे पहुंचा.


