दिल्ली सरकार का बड़ा कदम: श्रमिकों की वार्षिक स्वास्थ्य जांच और गर्मी में विश्राम का समय तय
गर्मियों में श्रमिकों की सेहत को ध्यान में रखते हुए, दिल्ली सरकार दोपहर 12 से 3 बजे तक अनिवार्य विश्राम समय निर्धारित करने के लिए एक अधिसूचना जारी करने जा रही है, जिससे उनकी भलाई सुनिश्चित की जा सके.

अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने राजधानी में श्रमिकों के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की. गुरुवार को आयोजित एक सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार अब श्रमिकों और उनके परिवारों की हर साल नियमित स्वास्थ्य जांच कराएगी. इसके साथ ही, ग्रीष्मकाल में दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक श्रमिकों को विश्राम देने के लिए एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की जाएगी.
मुख्यमंत्री गुप्ता ने क्या कहा?
मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि भाजपा-शासित दिल्ली सरकार का उद्देश्य उन लोगों के जीवन में सुधार लाना है, जो रोज़गार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उम्मीद से दिल्ली आते हैं. उन्होंने बीते दो महीनों में अपनी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं का ज़िक्र करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जांच योजना में श्रमिकों के परिवार भी शामिल होंगे.
LIVE- श्रमिक सम्मान समारोह, श्रमिक दिवस https://t.co/1bs6uxEyoH
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) May 1, 2025
अनिवार्य आराम का निर्णय
भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने दोपहर के समय श्रमिकों के लिए अनिवार्य आराम का निर्णय लिया है, जिससे उनकी सेहत और कार्यक्षमता दोनों सुरक्षित रह सकें. साथ ही, मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार ने श्रमिकों को सीधे लाभ देने वाली कई योजनाएं लागू की हैं, जैसे आयुष्मान भारत के तहत स्वास्थ्य बीमा, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 'वय वंदना योजना', किफायती भोजन के लिए 'अटल कैंटीन', और बच्चों की देखभाल के लिए 'पालना केंद्र'.
मेहनतकश हाथों को सलाम
मुख्यमंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किया कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर हम उन मेहनतकश हाथों को सलाम करते हैं, जो देश की तरक्की की नींव रखते हैं. श्रमिक केवल श्रमशक्ति नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण के सशक्त स्तंभ हैं. उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों की रक्षा हमारी प्राथमिकता है.


