score Card

रोहिणी में दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बीच एनकाउंटर, 3 अपराधी गिरफ्तार

दिल्ली के रोहिणी बुध विहार में दिल्ली पुलिस और गोगी गैंग के बीच मुठभेड़ में 3 गिरफ्तार और 2 घायल हुए. पुलिस ने अपराधियों की कार और हथियार बरामद किए. गोगी गैंग पर कड़ी कार्रवाई के तहत निगरानी और गश्त बढ़ाई गई है. ‘ऑपरेशन आघाट’ में 50 से अधिक अपराधी गिरफ्तार और ड्रग्स जब्त किए गए. कार्रवाई से कानून-व्यवस्था मजबूत हुई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली के रोहिणी बुध विहार इलाके में शनिवार को दिल्ली पुलिस और कुख्यात गोगी गैंग के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब गैंग के सदस्य हथियारों से लैस होकर खतरनाक कार में सवार थे और पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया, जबकि दो अन्य घायल हुए.

अपराधी गिरफ्तार 

पुलिस ने इरफ़ान और लालू नामक दो अपराधियों को गोली लगने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया. तीसरे आरोपी नितेश को बिना किसी चोट के हिरासत में लिया गया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने अपराधियों की कार और उनके हथियार भी बरामद किए.

संगठित अपराध पर कड़ी कार्रवाई

गोगी गैंग राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में जबरन वसूली, धमकी और अन्य आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के लिए जाना जाता है. इस मुठभेड़ को पुलिस की उस व्यापक कार्रवाई का हिस्सा माना जा रहा है, जिसमें अपराधी नेटवर्क को ध्वस्त कर कानून-व्यवस्था बहाल करना मुख्य उद्देश्य है.

जांच और निगरानी जारी

दिल्ली पुलिस ने रोहिणी और आसपास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है और खुफिया जानकारी जुटा रही है. अधिकारी फरार अन्य सदस्यों को पकड़ने के प्रयास कर रहे हैं और भविष्य में होने वाली आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी तेज कर दी गई है.

ऑपरेशन आघाट

दिल्ली पुलिस ने हाल ही में 'ऑपरेशन आघाट' नामक अभियान चलाया, जिसके तहत 50 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. समन्वित छापेमारी में पुलिस ने 13 पिस्तौल और भारी मात्रा में ड्रग्स भी जब्त किए. यह कार्रवाई संगठित अपराध, मादक पदार्थों की तस्करी और जन सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयास का हिस्सा है.

कानून-व्यवस्था में सुधार का प्रयास

इस अभियान और मुठभेड़ से यह संदेश गया कि दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने में पीछे नहीं हटेगी. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से न केवल गैंगस्टरों का मनोबल टूटता है, बल्कि आम नागरिकों की सुरक्षा भी बेहतर होती है.

calender
20 September 2025, 10:53 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag