score Card

'मैं आपसे प्यार करता हूं'... इंडिया गेट पर शख्स की कोरियन महिलाओं से बदतमीजी, सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर लगाई फटकार

हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भारतीय शख्स दो कोरियन पर्यटक महिलाओं से जबरन बात करने की कोशिश करता नजर आ रहा है और उसे का काफी अनकंफर्टेबल कर देता है. इस वीडियो को देखकर लोग भड़क उठे और सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Foreign Tourists in India: हम अक्सर सोचते हैं कि विदेशों में भारतीयों के प्रति नकारात्मकता क्यों देखी जाती है. कई बार इसका कारण हम खुद ही बन जाते हैं. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो ने फिर से यह सवाल उठाया है कि क्या हम सच में विदेशी मेहमानों को भारत में अच्छा महसूस करवा पा रहे हैं. इस वीडियो में एक भारतीय व्यक्ति को देखा जा सकता है कि दिल्ली के इंडिया गेट पर दो कोरियाई महिलाओं से जबरदस्ती बात करने और अनकंफर्टेबल करने की कोशिश करता है, जिसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है. यह वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है और इसे इंस्टाग्राम पर @jaystreazy नामक कंटेंट क्रिएटर ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक दो मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और इस घटना को लेकर लोगों की प्रतिक्रियाएं जमकर सामने आ रही हैं.

वीडियो में क्या दिखा?

वीडियो में एक भारतीय युवक अचानक दो कोरियाई महिलाओं के पास आता है और उनसे बातचीत करने की कोशिश करता है. वह महिलाओं से 'नमस्ते! मेरा सपना है पंच-पंच' कहता है और उनसे फिस्ट बम्प करने के लिए कहता है. पहली महिला इस दौरान काफी अनकंफर्टेबल नजर आती है लेकिन हिचकिचाते हुए हां कर देती है. इसके बाद युवक अपनी दूसरी इच्छा बताता है जो कि विदेशी महिला को गले लगाना थी. एक महिला ने हां जरूर कहा लेकिन वह इस दौरान बेहद अनकंफर्टेबल दिखी. युवक के जाते ही वह कहता है कि आप बहुत प्यारी हैं. मैं आपसे प्यार करता हूं.

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स में भारी नाराजगी देखी गई. कई लोगों ने कमेंट में लिखा कि सॉरी फ्रॉम इंडिया. एक यूजर ने लिखा कि उस लड़की ने हग करते समय अपनी सांस रोक ली थी. एक अन्य ने कहा कि यह हग सिर्फ उस महिला को छूने का बहाना था. एक और यूजर ने लिखा कि अब मत कहना कि भारतीयों को विदेशों में भेदभाव क्यों झेलना पड़ता है. कई लोगों ने जोर दिया कि भारत आने वाले विदेशी टूरिस्ट के साथ सम्मानजनक और उचित व्यवहार होना चाहिए. ऐसे व्यवहार से भारत की छवि को भारी नुकसान पहुंच सकता है और यह देश की पर्यटन पर भी असर डालता है.

विदेशी मेहमानों के प्रति सम्मान और समझदारी से पेश आना देश की संस्कृति और साख का हिस्सा है. इस तरह की घटनाएं विदेशों में भारत की नकारात्मक छवि बनाने में मदद करती हैं. अतः यह जरूरी है कि हम सभी मेहमानों को सम्मान दें और उनके साथ आदर से पेश आएं ताकि वे यहां का अनुभव सकारात्मक और यादगार बना सकें.

calender
20 September 2025, 10:45 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag