डंबल से हमला, दरवाजे पर पटका सिर...प्रेम विवाह का दर्दनाक अंत, पति ने की दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो की हत्या

SWAT यूनिट की कमांडो काजल की मौत की खबर सामने आई है. उनकी हत्या पति अंकुर ने की है. हत्या का कारण दहेज बताया गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Sonee Srivastav

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल में स्पेशल विपंस एण्ड टैक्टिस (SWAT) यूनिट की 27 वर्षीय कमांडो काजल की मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है. 22 जनवरी की रात उनके पति अंकुर चौधरी ने कथित तौर पर घरेलू विवाद में बेरहमी से हमला किया. मंगलवार तड़के गाजियाबाद के अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

घटना का क्रूर विवरण

दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के द्वारका मोड़ मोहन गार्डन स्थित घर में अंकुर ने पहले काजल का सिर दरवाजे के फ्रेम पर जोर से पटका. फिर धातु के डम्बल से बार-बार सिर पर वार किए. इससे उन्हें गंभीर सिर की चोटें आई. डॉक्टरों ने उन्हें ब्रेन डेड घोषित कर दिया था. 25 जनवरी को उन्हें गाजियाबाद के एक अस्पताल में शिफ्ट किया गया, जहां 27 जनवरी को मौत हो गई. 

भाई को किया आखिरी फोन कॉल

काजल के भाई निखिल (दिल्ली पुलिस कांस्टेबल) ने बताया कि 22 जनवरी रात अंकुर ने उन्हें फोन किया. काजल ने फोन लिया और झगड़े की बात बताई. अंकुर को बात बुरी लगी, उसने फोन छीन लिया और कहा, "मैं तुम्हारी बहन को मार डालूंगा." फिर काजल की चीखें सुनाई दीं और कॉल कट गई.

कुछ मिनट बाद अंकुर ने फिर फोन किया और कहा कि उसने काजल की हत्या कर दी है, शव लेने आओ. निखिल आधी रात दिल्ली पहुंचे तो परिवार पहले ही अस्पताल पहुंच चुका था.

दहेज उत्पीड़न का आरोप

परिवार का कहना है कि अंकुर दहेज के लिए पैसे और कार की मांग कर रहा था. काजल हरियाणा के गनौर की रहने वाली थी. उन्होंने पानीपत के कॉलेज में अंकुर से मुलाकात की. चार साल के प्रेम के बाद नवंबर 2023 में शादी हुई. दोनों सरकारी नौकरी में थे. काजल दिल्ली पुलिस में 2022 में भर्ती हुईं, कमांडो ट्रेनिंग ली. अंकुर रक्षा मंत्रालय में क्लर्क हैं. उनका 1.5 साल का बेटा है. दंपति ने द्वारका में फ्लैट लिया था. 

पुलिस ने घटना की रात ही हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया और अंकुर को गिरफ्तार कर लिया. मौत के बाद केस हत्या में बदल दिया गया. विशेष पुलिस आयुक्त मधु तिवारी ने इसकी पुष्टि की. फिलहाल अंकुर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag