टी20 वर्ल्ड कप 2026 के वार्म-अप मैचों का शेड्यूल जारी, 5 दिन में होंगे 16 मैच; मैदान पर होंगी भारत की 'दो' टीमें

टी20 विश्व कप 2026 से पहले सभी टीमें वार्म-अप मैच खेलने को तैयार हैं. टी20 वर्ल्ड कप के वार्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. भारत अपनी दो टीमों के साथ मैदान में उतरने को तैयार है.

Sonee Srivastav

T20 World Cup 2026: टी20 विश्व कप 2026 का आगाज भारत और श्रीलंका में 7 फरवरी से होने वाला है. टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को तैयारी के लिए वार्म-अप मैच बहुत जरूरी होते हैं. आईसीसी ने अब इन मैचों का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. कुल 16 वार्म-अप मैच 2 से 6 फरवरी तक खेले जाएंगे. खास बात यह है कि भारत की मुख्य टीम के अलावा इंडिया ए भी मैदान में उतरेगी.

दो भारतीय टीमें खेलेंगी मुकाबला 

कप्तान सूर्यकुमार यादव मुख्य टीम सिर्फ एक वार्म-अप मैच ही खेलेगी. वहीं, मेजबान देश होने के कारण इंडिया ए को दो मैच मिले हैं. यह टीम युवा और उभरते खिलाड़ियों के लिए अच्छा मौका है. इंडिया ए की टीम अलग से घोषित की जाएगी, जिसमें आयुष बदोनी और प्रियांश आर्या जैसे खिलाड़ी शामिल हो सकते हैं. 

भारत की दोनों टीमों के मैच

  1. इंडिया ए: 2 फरवरी को यूएसए के खिलाफ नवी मुंबई में शाम 5 बजे उतरेगी. साथ ही 6 फरवरी को नामीबिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेलेगी.
  2. मुख्य टीम इंडिया: 4 फरवरी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7 बजे मुकाबला खेलेगी. यह मैच 2024 विश्व कप फाइनल की याद दिलाएगा, जहां भारत ने जीत हासिल की थी.

फुल मेंबर टीमें नहीं खेलेंगी वार्म-अप मैच 

ज्यादातर फुल मेंबर टीमों जैसे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड ने वार्म-अप नहीं चुने. वे अपनी टी20 सीरीज खेल रही है. सहयोगी टीमों को ज्यादातर दो मैच मिले हैं. अमेरिका तीन मैच खेलेगा जो भारत ए, नेपाल और न्यूजीलैंड के खिलाफ होगा. इटली, जो पहली बार विश्व कप में खेल रही है, वे भी कनाडा और यूएई के खिलाफ दो मैच खेलेगी. श्रीलंका ए भी ओमान से भिड़ेगी.

वार्म-अप मैचों का पूरा शेड्यूल

2 फरवरी 2026

अफगानिस्तान vs स्कॉटलैंड (बेंगलुरु, 3 बजे)
इंडिया ए vs यूएसए (नवी मुंबई, 5 बजे)
कनाडा vs इटली (चेन्नई, 7 बजे)

3 फरवरी 2026

श्रीलंका ए vs ओमान (कोलंबो, 1 बजे)
नीदरलैंड vs जिम्बाब्वे (कोलंबो, 3 बजे)
नेपाल vs यूएई (चेन्नई, 5 बजे)

4 फरवरी 2026

नामीबिया vs स्कॉटलैंड (बेंगलुरु, 1 बजे)
अफगानिस्तान vs वेस्ट इंडीज (बेंगलुरु, 3 बजे) 
आयरलैंड vs पाकिस्तान (कोलंबो, 5 बजे)
भारत vs दक्षिण अफ्रीका (नवी मुंबई, 7 बजे)

5 फरवरी 2026

ओमान vs जिम्बाब्वे (कोलंबो, 1 बजे)
कनाडा vs नेपाल (चेन्नई, 3 बजे)
ऑस्ट्रेलिया vs नीदरलैंड (कोलंबो, 5 बजे)
न्यूजीलैंड vs यूएसए (नवी मुंबई, 7 बजे)

6 फरवरी 2026

इटली vs यूएई (चेन्नई, 3 बजे), 
इंडिया ए vs नामीबिया (बेंगलुरु, 5 बजे)

ये मैच टीमों को मौसम, पिच और फॉर्मेट के हिसाब से तैयार होने में मदद करेंगे. भारतीय फैंस के लिए यह रोमांचक समय है, क्योंकि घरेलू मैदानों पर दो टीमें एक्शन में दिखेंगी.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag