score Card

सिसोदिया को पंजाब का शिक्षा मंत्री बनाने की मांग, रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण के समय हुई चर्चा!

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और अपना कार्यभार ग्रहण किया. उधर, आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के शिक्षामंत्री रहे मनीष सिसोदिया पंजाब दौरे पर हैं. पंजाब में सिसोदिया स्कूलों का दौरा कर रहे हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारतीय जनता पार्टी (BJP) की विधायक रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली और अपना कार्यभार संभाला. वहीं, आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया पंजाब दौरे पर हैं, जहां वह स्कूलों का निरीक्षण कर रहे हैं. इस पर पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने सिसोदिया के दौरे का विरोध किया. उन्होंने कहा कि पंजाब अपनी सरकार के कामकाज में किसी भी प्रकार का हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं करेगा.

कांग्रेस ने किया हमला

पंजाब कांग्रेस प्रमुख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में नकारे जाने के बाद अब सिसोदिया पंजाब के स्कूलों का दौरा कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हम इस स्थिति को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेंगे. सिसोदिया को पंजाब के कामकाज में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए. सिसोदिया अपनी राय दे सकते हैं और नीतियों पर विचार कर सकते हैं, लेकिन जिस तरीके से उन्होंने पंजाब के स्कूलों का दौरा किया, वह गलत है.

सिसोदिया को पंजाब का शिक्षा मंत्री बनाने की मांग

राजा वडिंग ने सरकार से मांग की कि मनीष सिसोदिया को पंजाब का शिक्षा मंत्री बना दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर सिसोदिया स्कूलों का दौरा करेंगे, तो पंजाब के मंत्रियों का क्या महत्व रह जाएगा? इससे पंजाब के लोग और भी नाराज हो सकते हैं. यह सही नहीं है कि मंत्री अपनी जिम्मेदारी छोड़कर दौरे करें.

सिसोदिया ने किया स्कूलों का निरीक्षण

मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को पंजाब के स्कूलों का निरीक्षण किया था. इस दौरान पंजाब डेमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट ने भी उनका विरोध किया और इसे राज्य के मामलों में हस्तक्षेप बताया था. सिसोदिया ने पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ मिलकर तरनतारन में स्कूल ऑफ एमिनेंस का निरीक्षण किया था.

calender
20 February 2025, 08:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag