डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को किया खंडित, दलित समाज के लोगों ने की सख्त कार्रवाई की मांग

10 सितंबर खंड रादौर के गांव नाहरपुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते दलित समाज के लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला

Janbhawana Times

संबाददाता: राजीव मेहता (हरियाणा)

यमुनानगर: 10 सितंबर खंड रादौर के गांव नाहरपुर में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को खंडित करने का मामला सामने आया है। जिसके चलते दलित समाज के लोगों में भारी गुस्सा देखने को मिला। लोगों ने प्रशासन से दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

गांव नाहरपुर के (जिला अध्यक्ष प्रशोतम कुमार) शशि कुमार, जय सिंह, रणजीत सिंह, मोहनलाल, सुभाष, वीरसिंह ,जीराम, सतपाल, जय दयाल, सुरेंद्र, ऋषि पाल, भूषण, ईश्वर दयाल, रोशनलाल, शिवदयाल, गुलशन, रणजीत, दिनेश, मनोज, तेजपाल आदि लोगों ने बताया कि गांव में रात के समय गांव के बस स्टैंड पर स्थापित बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को अज्ञात लोगों ने खंडित कर दिया है।

यह कार्य उस समय किया गया जब गांव में दलित समाज के लोगों द्वारा इकट्ठे होकर बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम का सत्संग किया जा रहा था। सुबह होते ही जैसे ही यह सूचना गांव वासियों को मिली तो गांव के सैकड़ों की संख्या में लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और प्रशासन से दोषी व्यक्तियों को पकड़ कर सख्त कार्रवाई करने की मांग करने लगे।

जठलाना पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके का मुआयना कर जांच शुरू कर दी है। कैत मंडी के भारतीय कमेरा वर्ग जनरल सेक्टरी (राष्ट्रीय महासचिव) जगमाल सिंह ने कहा कि जिन लोगों ने इस कार्य को अंजाम दिया है। उन दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा उनको उनकी सजा दिलवा कर ही रहेंगे।

अगर जल्द ही दोषियों को नहीं पकड़ा गया तो यहां से एक बहुत बड़ा आंदोलन शुरू होगा। मामले के बारे में जठलाना थाना प्रभारी संदीप सिंह से बात करने पर बताया कि दलित समाज के युवा मंच की ओर से पर्चा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag