नशे में धुत था ड्राइवर, डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार कार, फिर बारबेक्यू नेशन में जा घुसी...देखें Video
बेंगलुरु के इंदिरानगर स्थित 100 फीट रोड पर गुरुवार रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करती हुई एक रेस्तरां की दीवार से टकरा गई. हादसे में कई लोग बाल-बाल बचे. चालक शराब के नशे में बताया गया है.

कर्नाटक : बेंगलुरु के इंदिरानगर इलाके में गुरुवार रात एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते रह गया. तेज रफ्तार से आ रही एक कार डिवाइडर पर चढ़ते हुए सीधे एक रेस्तरां की दीवार से जा टकराई. यह घटना रात करीब 11:35 बजे 100 फीट रोड पर हुई, जहां कुछ सेकंड की चूक से कई लोगों की जान जा सकती थी.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार, स्कोडा कार चला रहा व्यक्ति 42 वर्षीय डेरिक टोनी था. वह 18वीं मेन रोड से 100 फीट रोड की ओर जा रहा था और कार की रफ्तार काफी तेज थी. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि चालक शराब के नशे में था, जिस कारण उसने वाहन पर नियंत्रण खो दिया.
Drunk Driver Crashes Into Indiranagar Restaurant, Pedestrians Escape Narrowly,Car seized.
— Yasir Mushtaq (@path2shah) January 10, 2026
Bengaluru
A major accident was narrowly averted late Thursday night on #Indiranagar’s bustling 100 Feet Road when a drunk driver lost control of his car, jumped a divider, and rammed… pic.twitter.com/sA8mMj0Ikb
नियंत्रण खोकर डिवाइडर से टकराई कार
जांच में बताया गया कि टोनी बाएं मोड़ पर कार को सही दिशा में नहीं मोड़ सका और वाहन सीधे डिवाइडर से टकरा गया. इसके बाद कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मारी और फिर रफ्तार में आगे बढ़ते हुए ‘बारबेक्यू नेशन’ रेस्तरां की दीवार में जा घुसी, जिससे इमारत को काफी नुकसान पहुंचा.
CCTV में कैद हुआ खौफनाक मंजर
इस पूरी घटना का वीडियो आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड हो गया. करीब 10 सेकंड के फुटेज में साफ दिख रहा है कि तेज गति से आती कार डिवाइडर पार करती है और रेस्तरां के बाहर खड़े लोगों को बेहद करीब से चूकते हुए दीवार से टकरा जाती है. हादसे के समय होटल के बाहर कुछ लोग खाना खाकर खड़े थे, जो बाल-बाल बच गए.
जानमाल का बड़ा नुकसान टला
इस दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई, जो राहत की बात रही. हालांकि, दोपहिया वाहन सवार जबीर अहमद को मामूली चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. होटल के बाहर खड़े सभी लोग सुरक्षित बताए गए हैं.
पुलिस ने दर्ज किया मामला
घटना के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर जीवन भीमा नगर ट्रैफिक पुलिस थाने में मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच जारी है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


