score Card

दिल्ली में DU की छात्रा पर एसिड अटैक, 3 लड़कों ने किया हमला...तेजाब से झुलस गए दोनों हाथ

दिल्ली के मुकुंदपुर में डीयू छात्रा पर उसके परिचित और साथियों ने एसिड अटैक किया, पुलिस ने जांच शुरू की.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

दिल्ली : राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके में रविवार को एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. दिल्ली विश्वविद्यालय की 20 वर्षीय छात्रा पर एसिड अटैक किया गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. दीप चंद बंधु अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता के दोनों हाथ बुरी तरह झुलस गए हैं और उसका इलाज जारी है.

अशोक विहार में द्वितीय वर्ष की छात्रा है पीड़िता 

आपको बता दें कि पीड़िता लक्ष्मीबाई कॉलेज, अशोक विहार में द्वितीय वर्ष की छात्रा है. वह अतिरिक्त कक्षा के लिए कॉलेज जा रही थी, तभी अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों ने उस पर हमला कर दिया. पुलिस के अनुसार, हमलावरों में पीड़िता का परिचित जितेंद्र और उसके दो साथी ईशान व अरमान शामिल थे. बताया जा रहा है कि ईशान ने अरमान को एसिड की बोतल दी, जिसके बाद अरमान ने छात्रा पर तेज़ाब फेंक दिया.

हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार
पीड़िता ने बताया कि जितेंद्र पिछले कई महीनों से उसका पीछा कर रहा था और एक महीने पहले दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी. इस विवाद के बाद से ही वह लगातार उसे परेशान कर रहा था. हमले के बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.

पीड़िता के बयान के आधार पर मामला दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की टीम मौके पर पहुंची और सबूत जुटाने शुरू किए. पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा.

महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े
यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करती है. राजधानी में लगातार बढ़ती ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर गंभीर चिंता पैदा कर रही हैं. समाज के विभिन्न वर्गों ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की है.

calender
26 October 2025, 09:11 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag