Faridabad Murder Case: 10 फीट गहरे गड्ढे में मिली तनु की लाश, दो महीने बाद उजागर हुआ ससुरालवालों का खेल
Faridabad Murder Case: फरीदाबाद के रोशन नगर में 25 वर्षीय तनु राजपूत की हत्या कर उसके ससुरालवालों ने उसे घर के बाहर 10 फीट गहरे गड्ढे में दफना दिया. दो महीने तक उसे लापता बताकर सच्चाई छुपाई गई, लेकिन पिता के शक और पुलिस की जांच के बाद गड्ढे से तनु का शव बरामद हुआ.

Faridabad Murder Case: फरीदाबाद के रोशन नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाला हत्याकांड सामने आया है, जहां 25 वर्षीय महिला तनु राजपूत की हत्या कर उसके ससुरालवालों ने उसे घर के बाहर ही दफना दिया. हैरानी की बात यह रही कि हत्या को गायब होने का रूप दिया गया और करीब दो महीने तक पूरा परिवार यह दिखाता रहा कि तनु लापता है.
मामला तब सामने आया जब तनु के पिता को घर के बाहर खुदी हुई जमीन पर शक हुआ और पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने जांच शुरू की और खुदाई कर 10 फीट गहरे गड्ढे से तनु का शव बरामद किया. फिलहाल पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तह तक जांच की जा रही है.
पति ने की थी गुमशुदगी की शिकायत
तनु राजपूत, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के खेड़ा गांव की रहने वाली थी, की शादी 2023 में फरीदाबाद के अरुण सिंह (28) से हुई थी. 25 अप्रैल को अरुण ने पल्ला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई कि तनु मानसिक रूप से कमजोर थी और 24 अप्रैल से लापता है.
जांच के दौरान पुलिस ने जब तनु के मायकेवालों से संपर्क किया, तो उन्होंने अरुण की कहानी पर भरोसा करने से साफ इनकार कर दिया. परिवार का कहना था कि तनु कभी बिना बताए घर नहीं छोड़ सकती. उन्होंने साफ कहा, "उसे भगाया नहीं गया, उसे चुप करवा दिया गया है."
पूछताछ में ससुर ने कबूला कत्ल का राज
पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल रहा था, लेकिन शुक्रवार को अरुण के पिता भूप सिंह (50) को थाने बुलाकर घंटों पूछताछ की गई. पूछताछ में उसने कबूल कर लिया कि तनु की हत्या कर दी गई है और उसका शव घर के बाहर गड्ढे में दफन है.
पुलिस ने तुरंत JCB मशीन मंगाई और खुदाई शुरू करवाई. तनु के माता-पिता भी वहां मौजूद थे. करीब आठ फीट नीचे मिट्टी में दबी हुई तनु की लाश मिली. परिजनों ने उसके कपड़ों से पहचान की और दो महीने की उम्मीद अब दर्दनाक हकीकत में बदल गई.
अब तक के अपडेट
-
तनु का शव बादशाह खान सिविल अस्पताल में मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट अगले सप्ताह आने की उम्मीद है.
-
जांच में सामने आया है कि हत्या के पहले ससुरालवालों ने पूरी साजिश रची थी. उन्होंने पड़ोसियों को बताया कि वे गड्ढा पानी निकासी के लिए खुदवा रहे हैं ताकि जलभराव न हो. हकीकत में, वे तनु के लिए कब्र तैयार कर रहे थे.
-
रिपोर्ट के अनुसार, 22 अप्रैल को गली में एक शादी थी और 23 अप्रैल की सुबह से ही घर के बाहर खुदाई शुरू हो गई. एक बड़ी मशीन मंगवाई गई और गड्ढे को प्लास्टिक से ढंक दिया गया ताकि कोई हादसा न हो.
-
इंस्पेक्टर सत्य प्रकाश, एसएचओ पल्ला थाना, ने बताया, “यह गड्ढा अप्रैल में सीवर कनेक्शन के लिए खोदा गया था, क्योंकि क्षेत्र में पानी और सीवर की सुविधा नहीं है. परिवार ने पहले इसे रेत से भर दिया और फिर हत्या के बाद उसी में शव को दफना दिया. किसी पड़ोसी को भनक तक नहीं लगी.”
-
फिलहाल तनु के पति अरुण सिंह, उसके पिता भूप सिंह सहित चार लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले की गहराई से जांच जारी है और पुलिस हत्या के पीछे के सही कारणों का पता लगाने में जुटी है.