गुजरात में पैथोलॉजी लैब में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी...19 मरीजों को बाहर निकाला गया
गुजरात के भावनगर शहर के काला नाला इलाके में बुधवार को एक पैथोलॉजी लैब में आग लग गई. जिसके बाद बिल्डिंग में फंसे 19 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. आग पर काबू पाने में करीब 5 फायरफाइटर और 50 से ज्यादा कर्मचारी लगे.

भावनगर : गुजरात के भावनगर शहर के काला नाला इलाके में बुधवार को एक पैथोलॉजी लैब में आग लग गई. आग की शुरुआत लैब के भीतर रखे ब्रेज़ियर से हुई, जो धीरे-धीरे पूरे बिल्डिंग में फैल गई. इस घटना के दौरान कॉम्प्लेक्स में मौजूद तीन से चार अस्पताल भी आग की चपेट में आ गए.
19 मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया
#WATCH | Bhavnagar, Gujarat | Massive fire breaks out at Dev Pathology Lab in the Kala Nala area of Bhavnagar city. Locals quickly got into action and began rescuing and evacuating the children and elderly. Fire teams on the spot. Further details awaited. pic.twitter.com/qptGGkLCz3
— ANI (@ANI) December 3, 2025
मुख्य रूप से देव पैथोलॉजी में लगी थी आग
भावनगर फायर डिपार्टमेंट के फायर ऑफिसर प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि आग मुख्य रूप से देव पैथोलॉजी लैब में लगी थी और कॉम्प्लेक्स की ब्रेज़िंग में फैलने के बाद पूरी बिल्डिंग में आग फैल गई. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन में पांच फायरफाइटर और 50 से अधिक कर्मचारी लगे हुए थे. स्थानीय लोगों ने भी तुरंत मदद की और बच्चों व बुजुर्गों को सुरक्षित बाहर निकाला.
कॉम्प्लेक्स में 10 से 15 हॉस्पिटल और दुकानें
कालूभर रोड पर स्थित इस कॉम्प्लेक्स में लगभग 10-15 हॉस्पिटल और कई दुकानें व ऑफिस स्थित हैं. आग फैलने के कारण कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मची, लेकिन फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई से स्थिति पर काबू पा लिया गया. अधिकारियों ने बताया कि आग से कोई जान का नुकसान नहीं हुआ और नुकसान का आकलन किया जा रहा है.
आग बुझाने की कार्रवाई
आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया. स्थानीय कर्मचारियों और फायर फाइटर्स की संयुक्त कोशिशों से मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाला गया और आग को नियंत्रण में लाया गया. घटना ने शहरवासियों में चिंता पैदा कर दी, लेकिन समय पर बचाव और त्वरित प्रतिक्रिया से किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सका. इस घटना ने यह स्पष्ट किया कि आपातकालीन स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया और स्थानीय समुदाय की मदद कितनी महत्वपूर्ण होती है.


