दो थानों में FIR, 22 गिरफ्तार...इंडिया गेट पर प्रदूषण के खिलाफ विरोध, पुलिस पर मिर्च स्प्रे, हिंसक बना माहौल
दिल्ली की खराब वायु गुणवत्ता के खिलाफ इंडिया गेट पर हुआ प्रदर्शन अचानक तब हिंसक हो गया जब कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर मिर्च स्प्रे का इस्तेमाल किया. चार पुलिसकर्मी घायल हुए और 22 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया.

नई दिल्ली : दिल्ली की बिगड़ती वायु गुणवत्ता के खिलाफ रविवार शाम इंडिया गेट पर शुरू हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन अचानक तनाव और हिंसा में बदल गया. सी-हेक्सागन क्षेत्र में जुटे प्रदर्शनकारी लंबे समय से बिगड़ते प्रदूषण स्तर पर सरकार की नीतियों से नाराज़ थे और उनका कहना था कि प्रतीकात्मक कदमों के बजाय स्थायी समाधान की आवश्यकता है. लेकिन माहौल तब बिगड़ गया जब पुलिस ने भीड़ को हटाने और एम्बुलेंस के लिए रास्ता बनाने की कोशिश की.
पुलिस पर मिर्च स्प्रे, घायल हुए चार अधिकारी
#WATCH | Delhi: A group of protesters holds a protest at India Gate over air pollution in Delhi-NCR. They were later removed from the spot by police personnel pic.twitter.com/DBEZTeET0U
— ANI (@ANI) November 23, 2025
22 से अधिक लोग गिरफ्तार
पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा, सड़क जाम करने, पुलिस कर्मियों पर हमला और विरोध प्रदर्शन के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में 22 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. प्रदर्शनकारियों पर बैरिकेड तोड़ने और ज़बरदस्ती मुख्य सड़क पर कब्जा जमाने का भी आरोप है, जिससे इंडिया गेट क्षेत्र में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ.
प्रदर्शन में छात्र संगठन भी शामिल
इस प्रदर्शन में दिल्ली की स्वच्छ वायु समन्वय समिति से जुड़े कई सदस्य और छात्र संगठन भी शामिल थे. उनका कहना था कि सरकार प्रदूषण के मूल कारणों जैसे औद्योगिक उत्सर्जन, निर्माण धूल और पराली प्रबंधन पर ठोस कदम उठाने से बच रही है. दूसरी ओर, कुछ छात्रों ने पुलिस पर दुर्व्यवहार और फोन जब्त करने के आरोप लगाए, जबकि पुलिस ने इन दावों को निराधार बताते हुए कहा कि उन्होंने केवल हमले के बाद कार्रवाई की.
माओवादी नारे और पोस्टरों ने बढ़ाया विवाद
विरोध के बीच मारे गए माओवादी कमांडर माड़वी हिडमा की प्रशंसा में लगे पोस्टर और नारे प्रदर्शन को और अधिक विवादास्पद बना गए. एक व्यक्ति के हाथ में ऐसा पोस्टर भी देखा गया, जिसमें पर्यावरणीय संघर्षों को माओवादी आंदोलन से जोड़ा गया था. दिल्ली पुलिस ने घोषणा की है कि ऐसे नारे लगाने वालों की पहचान वीडियो फुटेज की मदद से की जाएगी और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
दिल्ली की हवा फिर ‘गंभीर’ श्रेणी में
पूरा विवाद उस समय सामने आया जब दिल्ली लगातार ज़हरीली धुंध की चादर में घिरी हुई है. सोमवार सुबह शहर का औसत AQI 396 तक पहुंच गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आता है, जबकि गाजीपुर, बवाना और आनंद विहार जैसे क्षेत्रों में यह 430 से ऊपर ‘गंभीर’ स्तर में दर्ज हुआ. इसी चिंताजनक हालात में लोगों ने सड़कों पर उतरकर सरकार से त्वरित और स्थायी हस्तक्षेप की मांग की.


