score Card

पहले बाइक को मारी टक्कर, फिर ताबड़तोड़ कर दी फायरिंग, यूपी के सीतापुर में पत्रकार की हत्या

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शनिवार को एक स्थानीय पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पीड़ित की पहचान 35 वर्षीय राघवेंद्र बाजपेयी के रूप में हुई है. उन पर उस समय हमला किया गया जब वे अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. राघवेंद्र के कंधे और सीने में तीन गोलियां लगीं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी हैं और बॉर्डर सील कर दिए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर शनिवार को एक स्थानीय पत्रकार और आरटीआई कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं. यह हमला हेमपुर रेलवे क्रॉसिंग के पास ओवरब्रिज पर हुआ, जो इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में आता है.

कंधें और सीने में लगी तीन गोलियां

रिपोर्ट के अनुसार, पीड़ित की पहचान 35 वर्षीय राघवेंद्र बाजपेयी के रूप में हुई है. उन पर उस समय हमला किया गया जब वे अपनी मोटरसाइकिल से कहीं जा रहे थे. राघवेंद्र के कंधे और सीने में तीन गोलियां लगीं. सीतापुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि बाजपेयी पर गोलियां चलाने के बाद हमलावर अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर मौके से भाग गए.

पुलिस ने स्थानीय निवासियों की सहायता से बाजपेयी को निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उनकी मौत हो गई और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पत्रकार के परिवार ने मीडिया को बताया कि उन्हें हाल ही में धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे. हालांकि, हमले के पीछे की असली वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है.

पुलिस लगा रही आरोपियों का पता

एएसपी सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों ने सबूत जुटाना करना शुरू कर दिया है और अपराधियों को पकड़ने के लिए जिले की बॉर्डर सील कर दी गए हैं. एएसपी सिंह ने कहा कि कॉल डिटेल्स और अन्य कानूनी कार्यवाही चल रही है. उन्होंने यह भी बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.  

इस मामले पर टिप्पणी करते हुए आईजी रेंज लखनऊ प्रशांत कुमार ने कहा कि पुलिस टीमें मामले की जांच कर रही हैं. हम बहुत जल्द विवरण का खुलासा करेंगे.

calender
09 March 2025, 11:42 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag