दिल्ली पर बाढ़ का खतरा, अगले 48 घंटे भारी, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर खतरे की रेखा के करीब पहुंच गई है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लगातार हो रही बारिश और बैराजों से छोड़ा जा रहा पानी स्थिति को और गंभीर बना रहा है.

Flood threat in Delhi: दिल्ली में यमुना नदी एक बार फिर खतरे की रेखा के करीब पहुंच गई है, जिससे बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. लगातार हो रही बारिश और बैराजों से छोड़ा जा रहा पानी स्थिति को और गंभीर बना रहा है. शनिवार, 1 सितंबर की सुबह यमुना का जलस्तर 204.95 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान (205.33 मीटर) से थोड़ा ही कम है. आशंका जताई जा रही है कि अगले 48 घंटों में जलस्तर और ऊपर जा सकता है.
हथिनीकुंड बैराज से छोड़ा गया पानी
सबसे अधिक दबाव हथिनीकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी के कारण है. शुक्रवार रात से लेकर शनिवार सुबह तक बैराज से हर घंटे लाखों क्यूसेक पानी छोड़ा गया. सुबह 7 बजे तक 2.72 लाख क्यूसेक, 8 बजे तक 3.11 लाख क्यूसेक और 9 बजे तक 3.29 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया. यह पानी अगले 24 से 36 घंटे में दिल्ली पहुंचेगा, जिससे हालात 2023 जैसी आपदा की याद दिला सकते हैं.
शनिवार सुबह 11 बजे पुराने लोहे के रेलवे पुल पर जलस्तर 204.88 मीटर दर्ज किया गया, जो अभी खतरे की सीमा से नीचे है. लेकिन प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि पानी का दबाव बढ़ने पर यह स्तर कभी भी खतरे की रेखा को पार कर सकता है.
प्रशासन ने शुरू की तैयारी
बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रशासन ने पहले से तैयारी शुरू कर दी है. पूर्वी दिल्ली के मयूर विहार इलाके में राहत शिविर स्थापित कर दिए गए हैं. यमुना किनारे रहने वाले परिवारों को अलर्ट पर रखा गया है और जरूरत पड़ने पर उन्हें शिविरों में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है. दिल्ली सरकार ने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग और हालात पर नज़र बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.
दिल्ली सरकार के अलर्ट में कहा गया है कि यमुना का जलस्तर 206.50 मीटर तक पहुंच सकता है. अगर ऐसा हुआ तो राजधानी के निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा और बढ़ जाएगा.
दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी
इस बीच, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की चेतावनी दी है. सितंबर की शुरुआत में ही येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें अगले दो दिनों तक मध्यम से तेज बारिश की संभावना जताई गई है. विभाग ने यह भी कहा कि 3 से 5 सितंबर के बीच हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है.
लगातार बारिश और बढ़ते जलस्तर ने दिल्लीवासियों की चिंता बढ़ा दी है. प्रशासन राहत और बचाव के इंतजामों में जुटा है, लेकिन आने वाले 2-3 दिन राजधानी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण साबित हो सकते हैं.


