score Card

पटना में विदेशी महिला से बलात्कार... मदद के बहाने शर्मनाक हरकत

पटना से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है, जहां नेपाल की एक विदेशी महिला के साथ बेहद शर्मनाक वारदात हुई है. पीड़िता ने बताया कि वह पारिवारिक उत्पीड़न से तंग आकर सिलीगुड़ी से पटना आई थी, मगर यहां उसे और भी गहरी दुख झेलनी पड़ी.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Patna Crime News: पटना से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां नेपाल की रहने वाली एक विदेशी महिला के साथ बलात्कार की वारदात ने मानवता को शर्मसार कर दिया है. पीड़िता ने बताया कि वह पारिवारिक प्रताड़ना से तंग आकर सिलीगुड़ी से पटना पहुंची थी, लेकिन यहां उसे और भी भयावह अनुभव का सामना करना पड़ा. महिला का कहना है कि पटना जंक्शन पर एक व्यक्ति ने पहले उससे मदद का वादा किया, लेकिन बाद में उसे अपने साथ ले जाकर उसका यौन शोषण किया. इस घटना ने न केवल शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता भी पैदा की है.

पीड़िता का बयान

पीड़िता ने पुलिस को बताया, 'मैं सिलीगुड़ी से किसी तरह भागकर पटना जंक्शन पहुंची थी. वहां स्टेशन परिसर में एक शख्स से मेरी मुलाकात हुई.' जिसने पहले उसे मदद करने के लिए कहा था और फिर अपने साथ ले जाकर उसके साथ बलात्कार किया.' महिला ने आगे कहा कि वह पहले से ही पारिवारिक समस्याओं से जूझ रही थी, और इस घटना ने उसे और गहरे सदमे में डाल दिया.

पुलिस की कार्रवाई

घटना की सूचना मिलते ही पटना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल जांच कराया जा रहा है ताकि अपराध की पुष्टि हो सके और प्रूव़्‌ जुटाए जा सकें. पुलिस ने यह भी आश्वासन दिया है कि पीड़िता को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई है और उसे कानूनी सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी.

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

पटना पुलिस ने इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा. पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और उससे संबंधित अन्य जानकारियों की पुष्टि की जा रही है. पुलिस ने स्थानीय लोगों और स्टेशन पर मौजूद सीसीटीवी फुटेज की भी मदद लेने की बात कही है.

महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल

इस घटना ने एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. खासकर रेलवे स्टेशनों जैसे सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था की कमी. इस मामले ने प्रशासन को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए और क्या कदम उठाए जाने चाहिए.

calender
06 August 2025, 07:41 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag