score Card

गाजियाबाद में खौफनाक घटना: सोसाइटी के पालतू जर्मन शेफर्ड्स ने युवती को नोचा, CCTV में कैद

गाजियाबाद की K-W-Srishti सोसाइटी में दो पालतू जर्मन शेफर्ड के हमले से एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई, घटना CCTV में कैद हुई है.

Ghaziabad Dog Attack: गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित K-W-Srishti सोसाइटी में पालतू कुत्तों के हमले का गंभीर मामला सामने आया है. यहां रहने वाले आलोक जैन ने अपने पड़ोसी राजेश कुमार सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके दो जर्मन शेफर्ड कुत्ते परिवार के सदस्यों पर बार-बार हमला कर रहे हैं.

ताजा घटना 18 अगस्त की सुबह की है, जब आलोक जैन की बेटी निशि जैन लिफ्ट का इंतजार कर रही थीं. तभी कुत्तों ने उन पर झपट्टा मारा. जान बचाने के लिए वो दौड़ीं लेकिन सीढ़ियों से फिसलकर गिर गईं, जिससे उनके सिर और कमर में गंभीर चोटें आईं. निशि का कहना है कि अब भी उन्हें कमर में तेज दर्द है और वह दो दिन तक ऑफिस नहीं जा सकीं.

पहले भी हो चुका हमला

आलोक जैन के परिवार का आरोप है कि 18 जून को भी सोसाइटी में बच्चों पर इन कुत्तों ने हमला किया था. इस घटना के बाद उनकी 6 साल की पोती बुरी तरह सदमे में रही. पीड़ित परिवार ने उस समय भी 112 नंबर पर पुलिस को कॉल किया था.

मालिक का विवादित बयान

पीड़िता निशि ने बताया कि जब परिवार ने शिकायत की तो कुत्तों के मालिक राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कुत्ते तो ऐसे ही करेंगे, अगर परेशानी है तो आप फ्लैट बदल लीजिए. ये बयान परिवार की परेशानी को और बढ़ा गया.

CCTV में कैद हुई पूरी घटना

आलोक जैन का कहना है कि 18 अगस्त की घटना सोसाइटी के CCTV कैमरे में कैद हो गई है. उन्होंने तहरीर में लिखा कि उस दिन उन्होंने पांच बार 112 पर कॉल किया, लेकिन कॉल नहीं लग पाई. इसके बाद थाना नंदग्राम में सूचना दी गई.

पुलिस जांच में जुटी

नंदग्राम थाना पुलिस ने मामले में धारा 291 (BNS 2023) के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है. जांच की जिम्मेदारी उपनिरीक्षक मोहित शर्मा को सौंपी गई है. पुलिस CCTV फुटेज की बारीकी से जांच कर रही है और पीड़ित परिवार ने कुत्तों के मालिक के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, जबकि पीड़ित परिवार ने कुत्तों के मालिक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. 

calender
21 August 2025, 08:29 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag