score Card

जम्मू में BSF ने नाकाम की आतंकी घुसपैठ, दुश्मनों की बड़ी साजिश नाकाम...हथियार, गोला-बारूद बरामद

जम्मू के परगवाल सेक्टर में सीमा सुरक्षा बल ने एक आतंकवादी अब्दुल खालिक को गिरफ्तार कर उसकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी. खालिक जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा होने का शक है और उसके पास हथियार एवं गोला-बारूद बरामद हुआ.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

जम्मू-कश्मीर : सीमा की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर में सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने कड़ी सतर्कता बरती है. शुक्रवार को परगवाल सेक्टर में एक आतंकवादी घुसपैठ की कोशिश में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आतंकी की पहचान अब्दुल खालिक के रूप में हुई है, जिसके पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ. यह कार्रवाई सीमा पार से आतंकवादी गतिविधियों की आशंका के बीच हुई.

दुश्मनों की बड़ी साजिश नाकाम

अब्दुल खालिक जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा होने का शक है. राजौरी जिले के दरहाल का रहने वाला खालिक 2021 में जम्मू-कश्मीर से बाहर गया था और आतंक को बढ़ावा देने के लिए लौट रहा था. सीमा में प्रवेश करते ही सतर्क जवानों ने उसे दबोच लिया. खालिक के पास से एक एमपी 5 राइफल, एक मैगज़ीन, 10 गोलियाँ और एक खाली ड्रम मैगज़ीन बरामद की गई. आगे की कार्रवाई के लिए उसे जम्मू-कश्मीर पुलिस के सुपुर्द किया गया है.

जैश आतंकियों की घुसपैठ की योजना
दो दिन पहले BSF को सीमा पार जैश-ए-मोहम्मद की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में इनपुट मिला था. जानकारी थी कि आतंकी एक बड़े ग्रुप के साथ घुसपैठ करने की योजना बना रहे हैं. इसके बाद सीमा सुरक्षा के प्रबंधों को और पुख्ता कर दिया गया. खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय सीमा और एलओसी के पार 70 से अधिक आतंकवादी लांचपैड सक्रिय कर रखे हैं. सियालकोट और ज़फरवाल क्षेत्रों में 12 तथा जम्मू संभाग में एलओसी के पास करीब 60 लांचपैड सक्रिय बताए गए हैं.

आतंकियों के मंसूबे नाकाम करने की रणनीति
सीमा सुरक्षा बल, सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस मिलकर आतंकियों के मंसूबों को नाकाम करने की रणनीति पर काम कर रहे हैं. इन मामलों में अधिकारियों की कई बैठकें हो चुकी हैं. सीमा पर तलाशी अभियानों में तेजी लाई गई है और सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए सीमांत वासियों से भी सहयोग लिया जा रहा है. इस सतर्कता और समन्वय के चलते किसी बड़ी घटना को रोकने में सफलता मिली है. इस पूरे मामले से यह स्पष्ट होता है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सीमा सुरक्षा और आतंकवाद रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं, जिससे सीमा पार से किसी भी तरह की घुसपैठ या हमला न हो सके.

calender
12 December 2025, 11:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag