score Card

जेफरी एपस्टीन के एस्टेट से प्राप्त तस्वीरों का दूसरा सेट जारी...फिर चर्चा में ट्रंप, क्लिंटन और अन्य हस्तियों के नाम

अमेरिकी हाउस ओवरसाइट कमेटी ने जेफ़्री एप्स्टीन की संपत्ति से मिली नई तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स, लैरी समर्स, वूडी एलन और स्टीव बैनन जैसे कई प्रमुख चेहरे एप्स्टीन के साथ दिखाई दिए. किसी भी तस्वीर में अवैध गतिविधि नहीं दिखती.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : अमेरिका में जेफ़्री एप्स्टीन मामले को लेकर सियासी और जनमानस दोनों में हलचल तेज हो गई है. हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट सदस्यों ने एक बार फिर एप्स्टीन की संपत्ति से बरामद की गई नई तस्वीरों का बड़ा सेट सार्वजनिक किया है. इन नई तस्वीरों में कई वैश्विक राजनीतिक, कारोबारी और सांस्कृतिक हस्तियां एप्स्टीन के साथ दिखाई देती हैं, जिससे राजनीतिक तापमान और भी बढ़ गया है. हालांकि कमेटी ने स्पष्ट कर दिया है कि इन तस्वीरों में किसी भी अवैध गतिविधि का कोई प्रमाण नहीं है, फिर भी इन तस्वीरों ने शक्तिशाली लोगों के आपसी संबंधों पर नए प्रश्न खड़े कर दिए हैं.

एप्स्टीन का दायरा बेहद प्रभावशाली लोगों तक

आपको बता दें कि जारी तस्वीरों में डोनाल्ड ट्रंप, बिल क्लिंटन, बिल गेट्स, लैरी समर्स, स्टीव बैनन और फिल्ममेकर वूडी एलन जैसी बड़ी हस्तियां दिख रही हैं. एक फोटो में युवा ट्रंप काले-सफेद फ्रेम में कुछ महिलाओं के साथ दिखाई देते हैं, जबकि दूसरी तस्वीर में वह एप्स्टीन के बगल में खड़े एक कार्यक्रम में बातचीत करते दिखते हैं. यह भी बताया गया है कि इन महिलाओं के चेहरों को गोपनीयता के लिए ब्लैक आउट किया गया है. डेमोक्रेट्स का दावा है कि इन तस्वीरों से यह जरूर जाहिर होता है कि एप्स्टीन का दायरा बेहद प्रभावशाली लोगों तक था, लेकिन ये तस्वीरें किसी को दोषी सिद्ध नहीं करतीं.

क्लिंटन और बैनन की तस्वीरों ने बढ़ाया विवाद
एक तस्वीर में पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन एप्स्टीन और घिसलिन मैक्सवेल के साथ दिखाई देते हैं, और यह फोटो क्लिंटन के हस्ताक्षर के साथ है. बैनन की कई तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनमें से एक में एप्स्टीन उनके सामने बैठा दिखता है, जबकि दूसरी में दोनों एक कमरे में नजर आते हैं. इतिहास बताता है कि एप्स्टीन ने सत्ता और प्रभाव के अनेक केंद्रों से वर्षों तक संबंध बनाए रखे, जो अब इन तस्वीरों के चलते फिर चर्चा में आ गए हैं.

एप्स्टीन की संपत्ति से मिली 95,000 से अधिक तस्वीरें
कमेटी के रैंकिंग सदस्य रोबर्ट गार्सिया ने न्याय विभाग पर आरोप लगाया कि व्हाइट हाउस अब भी एप्स्टीन मामले में पूर्ण पारदर्शिता नहीं बरत रहा. उनका कहना है कि अमेरिकी लोग सच्चाई जानने के हकदार हैं और न्याय विभाग को सभी फाइलें तुरंत जारी करनी चाहिए. उन्होंने यह भी बताया कि कमेटी के पास एप्स्टीन की संपत्ति से मिली 95,000 से अधिक तस्वीरें हैं, और आने वाले हफ्तों में और सामग्री सार्वजनिक की जाएगी.

ट्रंप भी अब दस्तावेज जारी करने के समर्थन में
दिलचस्प बात यह है कि पहले ट्रंप इन दस्तावेज़ों के खुलासे को "डेमोक्रेट्स की चाल" बताते थे, लेकिन अब वह पूर्ण पारदर्शिता के समर्थन में आ गए हैं. ट्रंप का कहना है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और वह चाहते हैं कि सभी दस्तावेज़ सार्वजनिक कर दिए जाएं.

रहस्य और सवाल अभी बाकी
एप्स्टीन के दो निजी द्वीपों और उनकी संदिग्ध गतिविधियों से जुड़े हजारों दस्तावेज़ और तस्वीरें अमेरिकी राजनीति और न्याय व्यवस्था के लिए बड़ी परीक्षा बन चुके हैं. नई तस्वीरों ने कई विवादों को फिर से हवा दी है और अब निगाहें न्याय विभाग पर हैं, जिससे 19 दिसंबर की समयसीमा से पहले सभी दस्तावेज़ जारी करने की उम्मीद जताई जा रही है.

calender
12 December 2025, 10:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag