गोपाल खेमका मर्डर: 10 बड़े अपडेट्स में खुली साजिश की परतें, राजनेता भी शक के दायरे में
पटना में गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक, विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया गया है. जबकि मुख्य शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इस मामले में एक राजनेता के भी शामिल होने की संभावना जताई जा रही है.

Gopal Khemka Murder: पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. लगातार जांच और छापेमारी के बाद एसआईटी और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने मुख्य हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को मुठभेड़ में मार गिराया. राजा अवैध हथियारों की सप्लाई करता था और पुलिस का दावा है कि खेमका की हत्या में इस्तेमाल हथियार उसी से खरीदा गया था.
इस सनसनीखेज मामले में मुख्य शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक, उमेश एक प्रभावशाली राजनेता का करीबी बताया जा रहा है, जिससे इस केस में राजनीतिक कनेक्शन की भी आशंका गहराती जा रही है.
अब तक के सबसे बड़े 10 अपडेट्स
-
4 जुलाई की रात गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या की गई
-
शूटर उमेश यादव को पटना से गिरफ्तार किया गया
-
उमेश यादव गैंगस्टर अजय वर्मा का शार्प शूटर है
-
हत्या की साजिश का मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव गिरफ्तार
-
अशोक साव ने उमेश को हत्या की सुपारी दी थी ₹3.5 लाख में
-
उदयगिरी अपार्टमेंट से की गई गिरफ्तारी
-
पुलिस ने बरामद किए ₹3 लाख नकद, एक पिस्टल और स्कूटी
-
हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा एनकाउंटर में मारा गया
-
दमरिया घाट पर रेड के दौरान पुलिस पर चलाई गई थी गोली
-
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने राजा को मौके पर ही ढेर कर दिया
मुठभेड़ में राजा ढेर, पुलिस को मिला पुख्ता सुराग
पटना सिटी के मालसलामी इलाके में मंगलवार को एसआईटी और एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली. अवैध हथियार सप्लायर विकास उर्फ राजा को एक मुठभेड़ में मार गिराया गया. जानकारी के अनुसार, दमरिया घाट के पास छापेमारी के दौरान राजा ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने उसे गोली मार दी. घटनास्थल से एक पिस्टल और कारतूस का खोखा बरामद हुआ है. पुलिस का दावा है कि उमेश यादव ने हत्या के लिए जो हथियार इस्तेमाल किया था, वह इसी राजा से खरीदा गया था. अब पुलिस राजा के पूरे नेटवर्क की जांच में जुट गई है.
मुख्य शूटर उमेश यादव और मास्टरमाइंड अशोक साव गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी उमेश यादव उर्फ विजय को गिरफ्तार कर लिया है. वह कुख्यात गैंगस्टर अजय वर्मा का खास शूटर बताया जा रहा है. उमेश को मास्टरमाइंड अशोक कुमार साव ने 3.5 लाख रुपये की सुपारी दी थी. अशोक, जो पहले सरिया का कारोबारी था, अब बिल्डर बन चुका है. सूत्रों के अनुसार, उमेश एक राजनीतिक नेता का करीबी है, जिससे इस केस की गंभीरता और बढ़ गई है. पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है.
हत्या की साजिश बेऊर जेल में रची गई थी
पुलिस जांच में सामने आया है कि गोपाल खेमका की हत्या की साजिश बेऊर जेल में बंद गैंगस्टर अजय वर्मा ने रची थी. पुलिस ने जेल में छापेमारी की, जहां से तीन मोबाइल, सिम कार्ड और संदिग्ध नंबरों की पर्ची बरामद हुई. इन सुरागों के आधार पर ही पुलिस हत्यारों तक पहुंच पाई.
शाम को हो सकता है बड़ा खुलासा
पुलिस ने संकेत दिए हैं कि आज शाम 5 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस केस से जुड़े कई बड़े खुलासे किए जाएंगे. गौरतलब है कि 4 जुलाई की रात गांधी मैदान थाना क्षेत्र में स्थित खेमका के अपार्टमेंट के बाहर सीसीटीवी में हेलमेट पहने शूटर को वारदात को 6 सेकंड में अंजाम देते देखा गया था.


