चाय दुकानदार के घर मिला 1 करोड़ कैश, सोना-चांदी और 85 ATM कार्ड, जांच में जुटी आयकर और ATS टीम

Gopalganj Cyber Fraud: गोपालगंज पुलिस ने एक चाय दुकान वाले के घर से साइबर ठग ग्रुप का किया भंडाफोड़. करोड़ों की नकदी, लाखों की ज्वेलरी, 85 ATM कार्ड, 75 पासबुक, 28 चेकबुक, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल और एक लग्जरी कार हुआ जब्त.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Gopalganj Cyber Fraud: बिहार के गोपालगंज में साइबर क्राइम के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई में पुलिस ने भारी मात्रा में नकदी, सोना-चांदी और साइबर ठगी से जुड़े कई सबूत जब्त किए हैं. कार्रवाई उस समय हुई जब पुलिस ने एक चाय दुकानदार के घर पर छापा मारा और वहां से करोड़ों की संपत्ति और साइबर अपराध से जुड़े डॉक्यूमेंट बरामद किए.

इस सनसनीखेज मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी पहले चाय की दुकान चलाता था और अब दुबई से इस पूरे नेटवर्क को ऑपरेट कर रहा था. गिरफ्तारी के बाद आयकर विभाग और एटीएस की टीमें भी जांच में जुट गई हैं.

 छापेमारी में लाखों की नकदी व कीमती चीजें बरामद

साइबर डीएसपी अवंतिका दिलीप कुमार ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर 17 अक्टूबर को गोपालगंज में एक मकान पर छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने एक करोड़ पांच लाख 49 हजार 850 रुपये नकद, 344 ग्राम सोना और 1.75 किलो चांदी जब्त की है. इसके साथ ही छापेमारी में 85 एटीएम कार्ड, 75 बैंक पासबुक, 28 चेकबुक, दो लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन और एक लग्जरी कार भी बरामद हुई है.

चाय बेचने वाला बना साइबर गैंग का मास्टर माईंड

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अभिषेक कुमार और आदित्य कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार अभिषेक कुमार पहले गांव में चाय की दुकान चलाता था. बाद में वह दुबई चला गया और वहीं से साइबर ठगी के नेटवर्क को संचालित करने लगा. उसका भाई आदित्य गांव में रहकर उसकी मदद करता था.

पुलिस की शुरुआती जांच

पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि यह गिरोह ठगी से कमाए गए पैसे को कई अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करता था और फिर नकद में लेन-देन कर उसे खपाया जाता था. अधिकारियों को शक है कि इस नेटवर्क में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं और इसका जाल राज्य के बाहर तक फैला हुआ है.

 बैंक खातों के जुड़े तार

पुलिस को बरामद बैंक पासबुक और एटीएम कार्ड की जांच में पता चला है कि अधिकांश पासबुक बेंगलुरु की हैं, जिससे यह आशंका गहराई है कि इस गिरोह का संबंध राष्ट्रीय स्तर के साइबर नेटवर्क से हो सकता है. फिलहाल साइबर सेल इस एंगल पर गहराई से जांच कर रही है.

आयकर और ATS  की टीम ने शुरू की पूछताछ

इतनी बड़ी मात्रा में कैस,सोना और संदिग्ध डॉक्यूमेंट के मिलने के बाद आयकर विभाग और एंटी टेरर स्क्वॉड (ATS) की टीम भी गोपालगंज पहुंच चुकी है. दोनों एजेंसियों ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है और डॉक्यूमेंट की जांच की जा रही है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag