score Card

Greater Noida Dowry Case: पति, सास, फिर जेठ के बाद अब ससुर गिरफ्तार... पुलिस जांच में खुलेंगे निक्की की हत्या के हर राज!

ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में निक्की हत्याकांड मामले में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. अब तक आई जानकारी के मुताबिक दहेज की मांग पूरी न होने पर 26 साल की निक्की जिंदा आग में जला दिया गया. इस सनसनीखेज वारदात में अब तक पति, सास, जेठ और ससुर समेत कुल चार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ चुके हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या कांड से जुड़े निक्की हत्याकांड में पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. पति विपिन भाटी, सास दया और जेठ रोहित की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस ने आरोपी ससुर सतबीर को भी गिरफ्तार कर लिया है. मामले में लगातार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद खुलासे तेजी से सामने आ रहे हैं.

इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे क्षेत्र को हिला दिया है. पीड़िता निक्की को दहेज की मांग पूरी न होने पर जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इसके बाद आरोपी परिवार फरार हो गया था. पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए आठ टीमों का गठन किया था और अब एक-एक करके गिरफ्तारी की जा रही है.

पति विपिन पुलिस मुठभेड़ में घायल

जानकारी के अनुसार, निक्की का पति विपिन पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लग गई और वह घायल हो गया. रविवार देर रात पुलिस ने विपिन को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.

सास, जेठ और ससुर भी गिरफ्तार

पुलिस पहले ही निक्की की सास दया और जेठ रोहित भाटी को गिरफ्तार कर चुकी है. दोनों से गहन पूछताछ चल रही है. इस केस में चौथी गिरफ्तारी करते हुए पुलिस ने ससुर सतबीर को दबोच लिया है. शुरुआती जांच में माना जा रहा है कि सतबीर ने हत्या की साजिश में अहम भूमिका निभाई थी. पुलिस ने उसकी तलाश के लिए एनसीआर क्षेत्र में दबिश दी थी, जहां से वह गिरफ्तार हुआ.

पीड़िता की शादी और दहेज विवाद

रूपबास गांव के निवासी भिखारी सिंह ने दिसंबर 2016 में अपनी बेटियों कंचन और निक्की की शादी सिरसा गांव के रोहित और विपिन से की थी. बताया जाता है कि आरोपी पति विपिन ने दहेज में 35 लाख रुपये की मांग रखी थी. यह मांग पूरी न होने पर उसने 21 अगस्त को पत्नी निक्की पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई.

हत्या के बाद घर पर ताला लगाकर फरार

हत्या के बाद आरोपी पति और उसके परिजन घर पर ताला लगाकर फरार हो गए थे. पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आठ टीमें गठित की थीं. अब लगातार गिरफ्तारी के साथ मामले की परतें खुल रही हैं. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में पूरे हत्याकांड की साजिश का खुलासा होगा.

calender
25 August 2025, 10:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag