score Card

निक्की मर्डर केस में बहन कंचन ने किया बड़ा खुलासा, क्या ये बड़ी वजह रही मौत की?

निक्की मर्डर केस ने सबको हिलाकर रख दिया है. अब इस मामले में निक्की की बहन कंचन ने बड़ा खुलासा किया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Greater Noida Dowry Case: ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र से आई एक दर्दनाक खबर ने सबको हिला दिया है. यहां 26 वर्षीय निक्की को ससुराल पक्ष ने कथित तौर पर जिंदा जलाकर मौत के घाट उतार दिया. इस सनसनीखेज वारदात के बाद पीड़िता की बड़ी बहन और जेठानी कंचन ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि ससुराल वाले निक्की से छुटकारा पाना चाहते थे ताकि पति विपिन की दूसरी शादी कराई जा सके. कंचन ने दावा किया कि विरोध करने पर उसे भी बुरी तरह पीटा गया और वह पूरे दिन घायल हालत में पड़ी रही.

दहेज की लालच और लगातार प्रताड़ना

निक्की और उसकी बहन कंचन की शादी 2016 में सिरसा गांव के भाइयों विपिन और रोहित भाटी से हुई थी. रिश्तेदारों के मुताबिक, शादी में स्कॉर्पियो कार, सोना-चांदी और काफी सामान दिया गया था. इसके बावजूद ससुराल वालों की मांग खत्म नहीं हुई और वे 35–36 लाख रुपये की अतिरिक्त रकम चाहते थे. कई बार पंचायतें हुईं, समझौते की कोशिश की गई, लेकिन प्रताड़ना कम नहीं हुई.

मौत की रात

कंचन के अनुसार, घटना की रात निक्की को बुरी तरह पीटा गया और फिर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी गई. गंभीर हालत में उसे पहले ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल और फिर सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.

मासूम बेटे का बयान

इस घटना का सबसे दर्दनाक पहलू निक्की के छह वर्षीय बेटे का बयान है. उसका वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वह कह रहा है कि “मम्मी पर कुछ डाला, चांटा मारा और लाइटर से आग लगा दी.” इस वीडियो ने लोगों में आक्रोश और बढ़ा दिया है.

पुलिस की कार्रवाई और एनकाउंटर

मुख्य आरोपी पति विपिन को पुलिस ने गिरफ्तार किया. लेकिन सबूत जुटाने के दौरान उसने पुलिस की पिस्टल छीनकर भागने की कोशिश की. पुलिस ने आत्मरक्षा में गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इसी बीच उसकी मां दयावती को भी गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पति विपिन, जेठ रोहित, सास दयावती और ससुर सतवीर के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना की धाराओं में केस दर्ज है.

पुलिस का बयान

एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि 21 अगस्त की रात फोर्टिस अस्पताल से सूचना मिली थी कि जली हुई हालत में एक महिला भर्ती है. उसे सफदरजंग भेजा गया, लेकिन वह रास्ते में ही चल बसी. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. बहन की शिकायत पर पति और तीन अन्य परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारियां की जा रही हैं.

calender
25 August 2025, 11:02 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag