score Card

बिहार में ओलावृष्टि और बिजली गिरने से 61 लोगों की मौत, इस जिले में सबसे ज्यादा मौतें

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम को 25 मौतें हुईं और विभिन्न जिलों से आंकड़े एकत्र करने के बाद मृतकों की संख्या 61 हो गई. नालंदा जिले में सबसे अधिक 23 लोगों की मौत हुई. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये देने की राशि देने की घोषणा की है. इससे पहले बुधवार को चार जिलों में बीजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

बिहार में बिजली गिरने और ओलावृष्टि से 36 और लोगों की मौत होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. बारिश और ओलावृष्टि से गुरुवार को 39 लोगों की मौत हो गई, जबकि बिजली गिरने से 22 लोगों की मौत हो गई.

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम को 25 मौतें हुईं और विभिन्न जिलों से आंकड़े एकत्र करने के बाद मृतकों की संख्या 61 हो गई. नालंदा जिले में सबसे अधिक 23 लोगों की मौत हुई. राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी एक बयान में कहा गया कि बिहार के कई जिलों में गुरुवार को बिजली गिरने, ओलावृष्टि और बारिश से संबंधित घटनाओं में मौत का आंकड़ा 61 हो गया है.

नालंदा में सबसे ज्यादा मौतें

बयान में कहा गया कि नालंदा जिले में सबसे अधिक 23 मौतें हुईं, इसके बाद भोजपुर (छह), सीवान, गया, पटना और शेखपुरा (चार-चार), जमुई (तीन) और जहानाबाद (दो) हैं. गोपालगंज, मुजफ्फरपुर, अरवल, दरभंगा, बेगुसराय, सहरसा, कटिहार, लखीसराय, नवादा और भागलपुर जिलों में एक-एक मौत हुई." बिजली गिरने और तूफान के कारण घरों को भी व्यापक क्षति पहुंची.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मौतों पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की राशि देने की घोषणा की है. इससे पहले बुधवार को चार जिलों में बीजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई. इस साल फरवरी में बजट सत्र के दौरान विधानसभा में पेश की गई बिहार आर्थिक सर्वेक्षण की रिपोर्ट में बताया गया कि 2023 में बिजली-आंधी से 275 मौतें हुई हैं. रोहतास, औरंगाबाद, गया, जमुई, मधेपुरा और भागलपुर में सबसे ज्यादा मौत हुईं.

यूपी में 22 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से 22 लोगों की जान चली गई. राहत आयुक्त कार्यालय के अनुसार, फतेहपुर और आजमगढ़ में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात और सीतापुर में दो-दो, जबकि गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संत कबीर नगर, सिद्धार्थनगर, बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर और उन्नाव में एक-एक मौत की मौत हुई है.
 

calender
11 April 2025, 06:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag