हरियाणा बोर्ड पेपर लीक पर बड़ी कार्रवाई– सरकार बोली, बर्दाश्त नहीं करेंगे!' 4 DSP, 3 SHO समेत 25 अफसर सस्पेंड
हरियाणा में बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक होने से हड़कंप मच गया. सरकार ने इस पर सख्त एक्शन लेते हुए 25 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया, जिनमें 4 डीएसपी और 3 एसएचओ शामिल हैं. साथ ही 5 स्कूल निरीक्षकों और 2 केंद्र पर्यवेक्षकों पर भी गाज गिरी है. कई लोगों पर FIR भी दर्ज की गई है. सीएम नायब सिंह सैनी ने साफ कर दिया कि नकल माफियाओं को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. आखिर कैसे हुआ यह पेपर लीक और कौन-कौन है इसमें शामिल? जानिए पूरी खबर!

Haryana: हरियाणा में बोर्ड परीक्षाओं के दौरान पेपर लीक होने की खबर ने हड़कंप मचा दिया है. छात्रों का भविष्य दांव पर लगाने वालों के खिलाफ सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. नकल माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने 25 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया है. इनमें 4 डीएसपी, 3 एसएचओ और कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं. इसके अलावा, 5 स्कूल निरीक्षकों और 2 केंद्र पर्यवेक्षकों पर भी गाज गिरी है.
कौन-कौन हुआ सस्पेंड?
CM सैनी ने साफ किया कि उनकी सरकार इस मामले में कोई ढील नहीं बरतेगी. जिन अधिकारियों की लापरवाही सामने आई, उन पर सख्त कदम उठाए गए हैं.
-
स्कूल निरीक्षक: 4 सरकारी स्कूल निरीक्षक (गोपाल दत्त, शौकत अली, रकीमुद्दीन, प्रीति रानी) और 1 निजी स्कूल निरीक्षक सस्पेंड.
- केंद्र पर्यवेक्षक: 2 केंद्र पर्यवेक्षकों (संजीव कुमार और सत्यनारायण) को भी निलंबित किया गया.
- पुलिस अधिकारी: 25 पुलिस अधिकारी सस्पेंड, जिनमें 4 डीएसपी और 3 एसएचओ शामिल.
- इसके अलावा, 4 बाहरी लोगों और 8 छात्रों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. सरकार ने साफ कर दिया है कि आगे भी जांच जारी रहेगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई होगी.
CM सैनी ने क्या कहा?
CM सैनी ने कहा, "हमारी सरकार नकल माफियाओं को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है. बोर्ड परीक्षाओं की शुचिता बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है. दोषी अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है और आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे. हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही है."
क्या आगे और होगी कार्रवाई?
इस पूरे मामले की जांच अभी जारी है. सरकार हर एंगल से पड़ताल कर रही है और इस बात की संभावना जताई जा रही है कि और भी बड़े नामों का खुलासा हो सकता है. बोर्ड परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार अब सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने पर विचार कर रही है.
छात्रों और अभिभावकों में रोष
पेपर लीक की खबर से छात्र और अभिभावक गुस्से में हैं. वे चाहते हैं कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों. हरियाणा में पेपर लीक मामला बड़ा मुद्दा बन गया है, लेकिन सरकार भी इसे हल्के में लेने के मूड में नहीं दिख रही. बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज से साफ है कि आने वाले दिनों में और कड़ी कार्रवाई देखने को मिल सकती है. अब देखने वाली बात यह होगी कि सरकार इस पूरे मामले को किस तरह सुलझाती है और क्या नकल माफिया पूरी तरह खत्म हो पाएंगे?


