जांच के दौरान हेडमास्टर ने शिक्षा अधिकारी को बेल्ट से पीटा, Video हुआ वायरल
UP News: बृजेंद्र वर्मा, सीतापुर जिले के एक प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर इन दिनों सुर्खियों में हैं. उन पर उसी स्कूल की एक सहायक शिक्षिका के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा है और इस मामले की जांच चल रही है.

UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है जहां एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक ने जांच के दौरान आपा खोते हुए शिक्षा अधिकारी को ऑफिस में ही बेल्ट से पीट दिया. यह पूरी घटना ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. आरोपी हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा के खिलाफ पहले से ही एक सहायक शिक्षिका के उत्पीड़न का मामला चल रहा था. घटना के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. घटना बुधवार को महमूदाबाद ब्लॉक स्थित बीएसए कार्यालय की है जहां जांच के लिए बुलाए गए प्रधानाध्यापक ने अचानक हिंसक रूप अख्तियार कर लिया और अधिकारियों के सामने ही शिक्षा अधिकारी पर हमला कर दिया.
#सीतापुर के हेडमास्टर बृजेंद्र वर्मा बेसिक शिक्षा अधिकारी को अपने खिलाफ हुई शिकायत पर सफाई देने आए थे
मास्टर साहब की सफाई BSA को पसंद नहीं आई तो मास्टरजी ने BSA की उनके ऑफिस में बेल्टों से पिटाई कर दी
स्टाफ ने BSA की बेशकीमती जान बचाई
मास्टर साहब अब पुलिस हिरासत में है pic.twitter.com/HStG4i7G5u— Narendra Pratap (@hindipatrakar) September 23, 2025
पूरा मामला
बृजेंद्र वर्मा, महमूदाबाद क्षेत्र के एक प्राइमरी स्कूल में प्रधानाध्यापक हैं. उनके खिलाफ उसी स्कूल की एक सहायक शिक्षिका ने उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया था. यह मामला तब और जोड़ पकड़ गया जब संबंधित शिकायत पत्र राजनीतिक दलों के बीच वायरल हो गया. इसी सिलसिले में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने दोनों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करने के लिए अपने कार्यालय बुलाया था.
CCTV में कैद हुई बेल्ट से की गई पिटाई
जांच के दौरान जैसे ही यह स्पष्ट हुआ कि अधिकतर लोग प्रधानाध्यापक को दोषी मान रहे हैं, वर्मा गुस्से में आग-बबूला हो गए. सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा गया कि उन्होंने पहले टेबल पर एक फाइल पटकी फिर अपनी बेल्ट निकालकर बीएसए पर ताबड़तोड़ मारने लगे. इस अप्रत्याशित हमले से ऑफिस में अफरातफरी मच गई. कर्मचारियों ने बीच-बचाव कर किसी तरह वर्मा को रोका और उन्हें ऑफिस में ही रोक लिया गया. सभी ने कहा कि वर्मा दोषी हैं तभी उन्होंने मुझ पर हमला कर दिया.
मीडिया से बातचीत में बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि जब सभी लोगों ने यह इशारा किया कि हेडमास्टर दोषी हैं तभी वे अचानक भड़क उठे और बेल्ट निकालकर मुझ पर हमला कर दिया. इसके तुरंत बाद पुलिस को सूचित किया गया और आरोपी हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया गया.
आरोपी की गिरफ्तारी और कार्रवाई
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बृजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार कर लिया और शिक्षा विभाग ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. विभागीय जांच जारी है और उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी गई है. यह घटना सरकारी शिक्षा व्यवस्था की कार्यसंस्कृति और भीतर चल रही खामियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है. जहां एक ओर महिला शिक्षिकाएं उत्पीड़न की शिकायत करती हैं वहीं जांच कर रहे अधिकारी भी अब सुरक्षित नहीं हैं. प्रशासन ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


