दिल्ली में गर्मी असहनीय, पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जाने की आशंका, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

दिल्ली में भीषण गर्मी का कहर जारी है, तापमान 44°C पार कर गया है और 45°C तक पहुंचने की संभावना है. चार दिन के लिए येलो अलर्ट जारी है. हवा की गुणवत्ता खराब बनी हुई है. हालांकि, सप्ताह के मध्य में हल्की से मध्यम बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

सप्ताह की शुरुआत में ही दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा. सोमवार को राजधानी का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो जून में अब तक का सबसे अधिक रहा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि तापमान और बढ़ सकता है, जिससे लोगों को और ज्यादा असुविधा झेलनी पड़ सकती है.

बढ़ सकता है तापमान

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में दिल्ली का पारा 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर जाने की संभावना है. सोमवार को सुबह का न्यूनतम तापमान 27.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि आर्द्रता स्तर लगभग 48% रहा. गर्मी और उमस की इस दोहरी मार से शहर का मौसम असहज हो गया है. रविवार को भी तापमान 42.1 डिग्री तक पहुंचा था.

चार दिन के लिए येलो अलर्ट

आईएमडी ने अगले चार दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में येलो अलर्ट जारी किया है. इसका मतलब है कि क्षेत्र में लू जैसी स्थिति बनी रहेगी. मौसम विभाग के वैज्ञानिक अखिल श्रीवास्तव ने बताया कि उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी क्षेत्रों में अगले कुछ दिनों तक लू की आशंका बनी हुई है. दिल्ली और आसपास के इलाकों में सोमवार और मंगलवार को तापमान 45 डिग्री के पार जा सकता है, जिससे स्वास्थ्य पर भी असर पड़ सकता है.

खराब होती हवा की गुणवत्ता

गर्मी और उमस के अलावा राजधानी को एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है—प्रदूषण. सोमवार सुबह दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 219 दर्ज किया गया, जो "खराब" श्रेणी में आता है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, 201 से 300 के बीच AQI स्तर संवेदनशील लोगों को सांस लेने में कठिनाई पैदा कर सकता है. गर्मी और प्रदूषण का यह मिला-जुला प्रभाव स्वास्थ्य पर गंभीर असर डाल सकता है.

क्या मिलेगी राहत?

हालांकि स्थिति गंभीर है, लेकिन सप्ताह के मध्य तक कुछ राहत मिलने की उम्मीद है. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. गरज के साथ बिजली चमकने और तेज हवाएं (40-50 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना भी जताई गई है.

दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 13 और 14 जून को बारिश के आसार हैं, जबकि उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 11 से 14 जून के बीच कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है. पंजाब में भी 14 जून को वर्षा की संभावना है.

नागरिकों के लिए सुझाव

बारिश से जहां तापमान में कुछ गिरावट आ सकती है, वहीं लोगों को तेज हवाओं और बिजली की गरज से सावधान रहने की सलाह दी गई है. इससे न केवल गर्मी से अस्थायी राहत मिल सकती है, बल्कि वायु गुणवत्ता में भी सुधार की उम्मीद है.

calender
09 June 2025, 03:55 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag