score Card

गोवा में भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में शुक्रवार को अवकाश घोषित

गोवा में स्कूल बंदी के मद्देनज़र सरकार ने छात्रों से अपील की है कि वे घर के भीतर सुरक्षित रहें और जलभराव वाली सड़कों, नदी किनारे व अन्य संभावित खतरनाक इलाकों में जाने से परहेज़ करें.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) द्वारा भारी बारिश की आशंका जताए जाने के बाद गोवा सरकार ने शुक्रवार को राज्य भर के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है. यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. मौसम विभाग ने गोवा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जिसमें अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना जताई गई है.

5 जुलाई को स्कूलों में रहेगी छुट्टी 

राज्य के शिक्षा निदेशक शैलेश जिंगडे द्वारा जारी एक आधिकारिक परिपत्र में कहा गया है कि लगातार हो रही वर्षा और आगामी मौसम पूर्वानुमान के मद्देनज़र छोटे बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जा रही है. उन्होंने बताया कि 5 जुलाई को सभी स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों के लिए छुट्टी रहेगी.

हालांकि, जिन शिक्षकों को प्रशिक्षण सत्रों के लिए तैनात किया गया है, उन्हें नियत स्थान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह अवकाश केवल छात्रों और नियमित शिक्षण कार्य के लिए है, जबकि प्रशिक्षण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित समय पर ही संचालित होंगे.

सरकार ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे सावधानी बरतें और अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें. विशेष रूप से जलभराव वाले इलाकों, नदियों के किनारे और अन्य खतरनाक स्थलों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई है.

गोवा में पिछले 2 दिनों से लगातार तेज बारिश

आईएमडी की रिपोर्ट के अनुसार, गोवा में पिछले दो दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है. 4 जुलाई को भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया था. वहीं, 5 जुलाई से 9 जुलाई तक राज्य में मध्यम बारिश का पूर्वानुमान देते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य सरकार ने नागरिकों से मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासनिक सहायता प्राप्त करने की अपील की है.

Topics

calender
03 July 2025, 08:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag