भारी बारिश से मुंबई बेहाल! पुलिस ने लोगों से की घर में रहने की अपील, हाई अलर्ट पर प्रशासन
मुंबई और आसपास के जिलों में मूसलधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हालात को देखते हुए मुंबई पुलिस ने नागरिकों से घर के भीतर रहने और तटीय इलाकों से दूर रहने की अपील की है. मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Mumbai Rain: मुंबई और उसके आसपास के जिलों में शुक्रवार सुबह से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. लगातार हो रही बारिश के चलते मुंबई पुलिस ने नागरिकों को चेतावनी देते हुए घर के अंदर रहने और तटीय इलाकों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी है.
पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने बताया कि उनकी टीमें पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. उधर, मौसम विभाग ने मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि रायगढ़ और रत्नागिरी जिलों के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
मुंबई पुलिस की अपील
मुंबई पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में कहा, "मुंबई और आसपास के जिलों में भारी वर्षा के कारण नागरिकों से आग्रह है कि वे जब तक अत्यंत आवश्यक न हो, तब तक घर से बाहर न निकलें, तटीय क्षेत्रों से दूर रहें और वाहन चलाते समय सावधानी बरतें." पुलिस ने यह भी कहा कि, "हमारे अधिकारी और कर्मचारी पूरी तरह अलर्ट पर हैं और मुंबईकरों की मदद के लिए तैयार हैं. किसी भी आपात स्थिति में 100 नंबर डायल करें."
शुक्रवार सुबह से ही मुंबई के कई हिस्सों में तेज और लगातार बारिश हो रही है. सड़कों पर जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे ट्रैफिक और लोकल ट्रेनों पर भी असर पड़ा है.
IMD ने जारी किए ऑरेंज और रेड अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे और नवी मुंबई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, रायगढ़ और रत्नागिरी के लिए रेड अलर्ट घोषित किया गया है.
पुणे और सतारा के घाट क्षेत्रों में भी भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि किसी भी संभावित आपदा से निपटा जा सके.


