दिल्ली-NCR में भारी बारिश से जलभराव, यातायात पर असर, हवाई सेवाएं बाधित...15 उड़ानें डायवर्ट
Delhi Airport Flight Delay : मंगलवार को दिल्ली और एनसीआर में हुई भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हो गया और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम से कम 15 उड़ानें डायवर्ट करनी पड़ीं. मौसम विभाग ने पहले ही ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज हुआ और वायु गुणवत्ता संतोषजनक रही. प्रशासन ने राहत कार्यों के लिए टीमें तैनात की हैं.

Delhi Airport Flight Delay : मंगलवार की शाम को दिल्ली और एनसीआर के कई हिस्सों में अचानक तेज बारिश हुई, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के लिए 'ऑरेंज अलर्ट' जारी कर दिया था. भारी बारिश के चलते न केवल सड़क यातायात प्रभावित हुआ बल्कि हवाई सेवाओं पर भी इसका व्यापक असर देखने को मिला.
IMD ने पहले ही किया था अलर्ट जारी
#WATCH | Delhi witnesses sudeen heavy downpour; Visuals from Feroze Shah Road pic.twitter.com/iM5RNuRcI4
— ANI (@ANI) October 7, 2025
बारिश की चेतावनी जारी की गई थी
विभाग ने यह भी बताया कि कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, फतेहाबाद, पानीपत, गन्नौर, झज्जर, कोसली, महेन्द्रगढ़, सोहना, रेवाड़ी, नूंह, बावल और नारनौल जैसे क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई क्षेत्रों जैसे शामली, कांधला, बड़ौत, सिकंद्रा राव, हाथरस, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, भिवाड़ी, टीजारा, खैरथल, कोटपुतली, विराटनगर, महवा, महेन्द्र बलाजी और धौलपुर में भी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई थी.
हवाई सेवाएं बाधित, कई उड़ानें डायवर्ट
तेज बारिश के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI) पर उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. हवाईअड्डा प्रशासन ने अपने बयान में कहा कि "खराब मौसम की स्थिति के चलते उड़ानों के संचालन में बाधा आ सकती है." इसके चलते कम से कम 15 उड़ानों को दिल्ली से अन्य हवाई अड्डों की ओर डायवर्ट किया गया. हवाईअड्डे के ऑन-ग्राउंड स्टाफ को अलर्ट पर रखा गया और एयरलाइनों के साथ समन्वय कर यात्रियों को असुविधा से बचाने की कोशिश की गई.
सड़क यातायात पर भारी असर, प्रमुख मार्गों पर जाम
बारिश के बाद राजधानी के कई निचले इलाकों में जलभराव की गंभीर स्थिति उत्पन्न हो गई. दक्षिण एक्सटेंशन, मूलचंद, लाजपत नगर और तिलक ब्रिज जैसे इलाकों में पानी भर गया, जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. रिंग रोड, आउटर रिंग रोड और मथुरा रोड जैसी प्रमुख सड़कों पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रही, और वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे.
नगर निगम की ओर से आपातकालीन टीमें तैनात की गईं जो नालियों की सफाई और फंसे हुए लोगों की मदद में जुटी रहीं. वहीं, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी कर मोटर चालकों को जलभराव वाले रास्तों से बचने और सावधानी से वाहन चलाने की सलाह दी.
मंगलवार को दिल्ली का मौसम और वायु गुणवत्ता
मंगलवार सुबह दिल्ली का मौसम भीगा-भीगा रहा. न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से 1.3 डिग्री कम रहा. मौसम विभाग के अनुसार यह बारिश पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुई है. पिछले 24 घंटों में, सुबह 8:30 बजे तक सफदरजंग वेदर स्टेशन ने 12.6 मिमी बारिश दर्ज की, जबकि पालम और रिज स्टेशन पर क्रमशः 11 मिमी और 11.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई. इस दौरान दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सुबह 9 बजे 68 रहा, जो कि 'संतोषजनक' श्रेणी में आता है.
बारिश ने बढ़ाई परेशानी, लेकिन राहत भी
मंगलवार को हुई बारिश ने जहां राजधानी के मौसम को ठंडा और साफ किया, वहीं इसके साथ कई परेशानियां भी सामने आईं. जलभराव, ट्रैफिक जाम और उड़ानों में देरी ने जनजीवन को प्रभावित किया. हालांकि मौसम विभाग और स्थानीय प्रशासन की तत्परता से स्थिति पर नियंत्रण पाने की कोशिश की गई. आने वाले दिनों में मौसम कैसा रहेगा, इस पर लोगों की निगाहें टिकी हैं.


