score Card

कैलिफोर्निया में तेज आवाज वाले TV विज्ञापनों पर लगा प्रतिबंध, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू होगा नया नियम

California advertising law 2025 : कैलिफोर्निया ने एक नया कानून पारित किया है, जिसके तहत टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाले तेज आवाज वाले विज्ञापनों पर रोक लगा दी गई है. अब विज्ञापनों की आवाज उसी कार्यक्रम के बराबर या उससे कम होनी चाहिए. यह नियम नेटफ्लिक्स, हुलु जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू होगा. सभी सेवा प्रदाताओं को 1 जुलाई 2026 तक इसका पालन करना होगा. इससे दर्शकों का अनुभव बेहतर होगा.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

California advertising law 2025 : अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य ने सोमवार को एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ऐसा कानून पारित किया है जो टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर चलने वाले तेज और शोरगुल वाले विज्ञापनों पर रोक लगाएगा. यह नया नियम दर्शकों की लंबे समय से चली आ रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है, जिसमें बार-बार यह मुद्दा उठाया गया था कि विज्ञापनों की आवाज अक्सर शो या फिल्मों की तुलना में बहुत ज़्यादा तेज़ होती है, जिससे देखने का अनुभव बिगड़ जाता है.

तेज आवाज से परेशान दर्शकों को मिलेगा राहत

इस कानून का उद्देश्य सीधे तौर पर उन दर्शकों को राहत देना है जिन्हें शांतिपूर्ण रूप से कोई कार्यक्रम देखते वक्त अचानक तेज़ आवाज़ वाले विज्ञापनों का सामना करना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर, कोई व्यक्ति अगर एक गंभीर डॉक्यूमेंट्री देख रहा हो और बीच में अचानक कोई ज़ोरदार, उग्र विज्ञापन आ जाए, तो उसे न केवल असहजता होती है बल्कि रिमोट ढूंढ़कर आवाज़ कम करने जैसी परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. अब नए कानून के तहत, विज्ञापनों की ध्वनि उसी कार्यक्रम की आवाज़ के बराबर या उससे कम होगी.

नियम डिजिटल स्ट्रीमिंग सेवाओं पर भी होंगे लागू
अब तक जो नियम लागू थे, वे केवल पारंपरिक ब्रॉडकास्ट चैनल और केबल टीवी सेवा प्रदाताओं के लिए मान्य थे. लेकिन यह नया कानून, जो कैलिफोर्निया राज्य की विधान सभा द्वारा पारित किया गया है, अब नेटफ्लिक्स, हुलु, अमेज़न प्राइम जैसे डिजिटल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर भी लागू होगा. इसका मतलब है कि सिर्फ टेलीविज़न ही नहीं, बल्कि ओटीटी पर भी विज्ञापनों की आवाज़ नियंत्रित की जाएगी. उल्लेखनीय है कि पिछला कानून 2010 में लागू हुआ था, जो कि केवल केबल टीवी तक सीमित था.

2026 तक सभी प्लेटफॉर्म को नियम अपनाना होगा
कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने इस कानून पर हस्ताक्षर करते हुए कहा कि अब यह स्पष्ट हो चुका है कि दर्शक एक बेहतर, शांति भरा अनुभव चाहते हैं. इसलिए, यह ज़रूरी हो गया था कि विज्ञापनों की आवाज़ भी उसी कार्यक्रम के स्तर की हो जिसे लोग देख रहे हैं. उन्होंने बताया कि सभी संबंधित स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स और विज्ञापन प्रदाता कंपनियों को 1 जुलाई 2026 तक इस कानून का पालन सुनिश्चित करना होगा.

मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने कानून का किया स्वागत
नए कानून को मनोरंजन जगत में भी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि यह कानून दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाएगा और विज्ञापन देखने को कम झुंझलाहट भरा बनाएगा. साथ ही, यह तकनीकी और मीडिया इंडस्ट्री के लिए भी एक महत्वपूर्ण बदलाव साबित हो सकता है क्योंकि अब कंटेंट और विज्ञापन के बीच सामंजस्य बैठाना अनिवार्य हो जाएगा.

दर्शकों की सुविधा को प्राथमिकता
कुल मिलाकर, कैलिफोर्निया का यह नया कानून दर्शकों की सुविधा को प्राथमिकता देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है. यह न केवल टेलीविज़न देखने के अनुभव को सुधारने में मदद करेगा, बल्कि यह डिजिटल युग में उपभोक्ता अधिकारों को भी और सशक्त करेगा. आने वाले वर्षों में हो सकता है कि अमेरिका के अन्य राज्य या देश भी इस प्रकार के नियमों को अपनाएं.

calender
07 October 2025, 09:42 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag