score Card

Hemant Soren: ऐसा कैसे? 5 साल में झारखंड के मुख्यमंत्री की उम्र 7 साल बढ़ गयी

हेमंत सोरेन: महाराष्ट्र के साथ-साथ झारखंड में भी विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अब उम्र के मुद्दे पर झारखंड में सियासत गरमा गई है. इस राज्य में मुख्यमंत्री की उम्र 5 साल में 7 साल बढ़ गई है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Hemant Soren: ये तो सबने सुना है कि नेताओं की संपत्ति पांच साल में दोगुनी हो जाती है. लेकिन क्या आपने कभी ऐसा सुना है? पांच साल में 7 साल बढ़ी नेता की उम्र? पांच वर्ष में आयु 5 वर्ष बढ़ जानी चाहिए. लेकिन अगर इसे 7 साल बढ़ा दिया जाए तो क्या होगा? ऐसा सच में हुआ.

ऐसा हुआ झारखंड में. वो भी किसी आम आदमी के साथ नहीं, बल्कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मामले में. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019 में दाखिल नामांकन फॉर्म में अपनी उम्र 42 साल बताई थी. लेकिन इस समय उनकी उम्र 49 साल है. यानी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पांच साल में 7 साल बड़े हो गये.

बरहेट विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीते

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बरहेट विधानसभा सीट से लगातार दो बार चुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्मीदवार के तौर पर तीसरी बार पर्चा भरा है. बरहेट से बीजेपी प्रत्याशी गमालियाल हेम्ब्रम ने चुनाव अधिकारी से हेमंत सोरेन की उम्र को लेकर शिकायत की है. बीजेपी ने सीएम हेमंत सोरेन की उम्मीदवारी पर सवाल उठाया है. हेमन्त सोरेन की सही उम्र क्या है? ऐसा सवाल बीजेपी पूछ रही है.

कौन सही और कौन गलत?

नामांकन दाखिल करते समय सीएम हेमंत सोरेन ने जो हलफनामा दाखिल किया, उसमें कौन सा सही था और कौन सा गलत? अगर 2024 में दाखिल हलफनामे में उम्र सही है तो 2019 में दाखिल हलफनामे में उम्र गलत क्यों है? इसका उत्तर देना होगा. उनकी उम्र को लेकर झारखंड में नया राजनीतिक विवाद खड़ा हो गया है.

झारखंड में नया राजनीतिक विवाद

चुनाव आयोग की वेबसाइट पर प्रत्याशी की ओर से दाखिल शपथ पत्र को देखा गया, जबकि हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल शपथ पत्र में फॉर्म 26 (भाग-ए) में स्पष्ट लिखा है. 2019 के आवेदन में आयु 42 वर्ष और 2024 के आवेदन में 49 वर्ष.

calender
01 November 2024, 09:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag