राजस्थान में भीषण हादसा...महाकुंभ से लौट रही बस खड़े ट्रक से टकराई, तीन श्रद्धालुओं की मौत

सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) हरिराज सिंह ने बताया कि बस ने सुबह करीब साढ़े छह बजे कोटा जिले के करोदिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के मूल निवासी किशोरीलाल (60), उनकी पत्नी कैलाशीबाई (54) और अशोक के रूप में की गई है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाकुंभ में स्नान के बाद 57 तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ट्रक से टकरा गई, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मदद की. 

सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) हरिराज सिंह ने बताया कि बस ने सुबह करीब साढ़े छह बजे कोटा जिले के करोदिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े एक ट्रक को टक्कर मार दी. उन्होंने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई जिनकी पहचान मध्य प्रदेश के मूल निवासी किशोरीलाल (60), उनकी पत्नी कैलाशीबाई (54) और अशोक के रूप में की गई है. उन्होंने बताया कि दो अन्य लोग घायल हो गए जिनकी पहचान चमनलाल और पार्वती के रूप में की गई है. अन्य यात्री सुरक्षित हैं.

एएसआई ने बताया कि संदेह है कि वाहन चलाते समय चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई. दुर्घटना के बाद चालक घटनास्थल से फरार हो गया. उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घायलों का कोटा के एमबीएस अस्पताल में इलाज किया जा रहा है.

calender
13 February 2025, 12:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो