कमरे में अंगीठी जलाकर सो गए पति-पत्नी, सुबह दोनों की मिली लाश, शादी में शामिल होने गए थे गांव

उत्तराखंड के टिहरी जिले में ठंड से बचने के लिए एक कपल ने कमरे में अंगीठी जलाकर रख ली और दोनों सो गए. इससे दोनों का दम घुट गया. पति-पत्नी एक शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. सुबह जब परिजनों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया तो काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला. इस पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो दोनों बिस्तर पर मृत मिले.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

उत्तराखंड के टिहरी जिले में दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां ठंड से बचने के लिए कपल ने अंगीठी जलाई और कमरे में रखकर सो गए. इससे दम घुटने से उनकी मौत हो गई. जब सुबह परिजन जगाने पहुंचे तो गेट नहीं खुला. इसके बाद दरवाजा तोड़ा गया तो देखा कि दोनों की मौत हो चुकी है. इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया.

शादी समारोह में शामिल होने गए थे

जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार रात को भिलंगना क्षेत्र के द्वारी-थापला गांव में हुई. द्वारी-थापला गांव की प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि 52 साल के मदन मोहन सेमवाल और उनकी पत्नी 48 वर्षीय यशोदा देवी एक शादी समारोह में शामिल होने गांव आए थे. उन्होंने रात में करीब 11 बजे ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाई और उसे अपने कमरे के अंदर ले गए. मदन मोहन सेमवाल कमरे का दरवाजा बंद करके सो गए.

इसके बाद शुक्रवार की सुबह उनका बेटा उन्हें जगाने गया, लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. काफी देर तक आवाज दी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इस पर स्थानीय लोग मौके पर आ गए. लोगों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा और अंदर देखा तो दंपति बिस्तर पर मृत पड़े थे. पति-पत्नी की मौत की घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस को नहीं दी गई सूचना

अधिकारियों का कहना है कि चिमनी के धुएं से पैदा हुई कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के कारण दोनों का दम घुट गया. हालांकि, स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को नहीं दी. दंपति के बेटे और बेटी से बात करने के बाद शवों का अंतिम संस्कार घाट पर कर दिया. ग्राम प्रशासक ने बताया कि सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज में क्लर्क के पद पर थे.
 

calender
18 January 2025, 02:30 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो