score Card

Video : पति बोला RJD को वोट देना, पत्नी ने BJP को दिया मत...गुस्से से लाल हुआ पति, उठाया खौफनाक कमद

बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान को लेकर एक पति-पत्नी के बीच बड़ा विवाद हो गया. पति ने आरजेडी को वोट दिया, जबकि पत्नी ने भाजपा को चुना. राजनीतिक मतभेद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

बिहार : बिहार विधानसभा चुनाव समाप्त हो चुका है. वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी. वहीं एक वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है. वीडियो में एक पति-पत्नी के बीच मतदान को लेकर विवाद होता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अलग-अलग राजनीतिक दलों को वोट दिया, जिसके बाद उनका झगड़ा इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई.

पति RJD तो पत्नी BJP की समर्थक 

रिपोर्ट्स के अनुसार, पति राष्ट्रीय जनता दल (RJD) का समर्थक था, जबकि उसकी पत्नी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पक्ष में थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो में यह दावा किया गया कि पत्नी ने अपने पति की इच्छा के खिलाफ जाकर भाजपा को वोट दिया. जब दोनों मतदान केंद्र से लौटे और वोट डालने को लेकर बातचीत शुरू की, तो पति ने बताया कि उसने आरजेडी को वोट दिया है. इस पर पत्नी ने जवाब दिया कि उसने भाजपा को चुना, जिससे पति का गुस्सा भड़क गया.

विवाद से बढ़कर हुआ हिंसक झगड़ा
पत्नी के इतना कहते ही पति आग-बबूला हो गया और उसने पत्नी से बहस शुरू कर दी. वीडियो में दोनों के बीच तीखी नोकझोंक होती दिखाई देती है, जो धीरे-धीरे मारपीट में बदल जाती है. पति पत्नी पर हाथ उठाता है और वीडियो में उसे पत्नी की गर्दन पकड़ते हुए भी देखा जा सकता है. आसपास मौजूद लोग घटना को मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड करते हैं. वीडियो में एक व्यक्ति यह भी कहता सुनाई देता है कि “पति आरजेडी समर्थक है और पत्नी भाजपा समर्थक.”

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई यूजर्स इस घटना पर टिप्पणी कर रहे हैं कुछ इसे लोकतांत्रिक मतभेद का उदाहरण मान रहे हैं तो कुछ वैवाहिक असहिष्णुता का. कुछ लोगों ने कहा कि चुनाव का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत करना है, न कि परिवारों में फूट डालना. वहीं, कुछ ने इस घटना को मज़ाकिया नजरिए से भी देखा, लेकिन कई यूजर्स ने पति के हिंसक व्यवहार की आलोचना की है.

चुनावी माहौल में सामाजिक संदेश
यह घटना इस बात का प्रतीक है कि चुनावी मतभेदों को व्यक्तिगत रिश्तों पर हावी नहीं होने देना चाहिए. लोकतंत्र में हर व्यक्ति को अपनी राजनीतिक पसंद रखने का अधिकार है. चुनाव सिर्फ एक राजनीतिक प्रक्रिया नहीं बल्कि एक सामाजिक जिम्मेदारी भी है, जिसे आपसी सम्मान और समझ के साथ निभाना चाहिए. यह मामला एक सीख भी देता है कि विचारों का टकराव संवाद से सुलझाया जा सकता है, हिंसा से नहीं. हालांकि, इस खबर की JBT कोई पुष्टि नहीं करता.

calender
12 November 2025, 01:43 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag