I Love Muhammad protest: होटल के जिस कमरे में रुके थे मौलाना तौकीर रजा, उसे किया गया सील...बरेली के सटे जिलों में हाई अलर्ट
I Love Muhammad protest: बरेली में ‘I Love Muhammad’ अभियान के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई. पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खान समेत 39 लोगों को गिरफ्तार किया. पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट जारी किया. पथराव, आगजनी और धार्मिक तनाव के मामले दर्ज किए गए.

I Love Muhammad protest: उत्तर प्रदेश के बरेली में ‘I Love Muhammad’ अभियान के समर्थन में हुए प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. शनिवार की रात बरेली पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा खान और उनके सात सहयोगियों सहित कुल 39 लोगों को गिरफ्तार किया. इन गिरफ्तारियों के बाद प्रशासन ने पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया. हिंसा के समय मौलाना तौकीर जिस होटल Sky Lark में रुके थे, उसकी नापाई और जांच की जा रही है. सूत्रों के अनुसार, होटल का कुछ हिस्सा अवैध बताया जा रहा है. बरेली विकास प्राधिकरण ने होटल को सील कर दिया है.
कोतवाली इलाके में झड़प
शुक्रवार को बरेली के कोतवाली इलाके की मस्जिद के बाहर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच टकराव हुआ. भीड़ ने ‘I Love Muhammad’ के पोस्टर लगाए थे और मौलाना तौकीर द्वारा प्रस्तावित प्रदर्शन रद्द होने से नाराज थी. प्रशासन ने कहा कि प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई थी. हिंसा में पथराव, आगजनी और धार्मिक भावनाओं को भड़काने जैसे मामले सामने आए. इस संबंध में कुल 180 नामजद और लगभग 2,500 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.
तौकीर रजा की न्यायिक हिरासत
पुलिस ने रातभर छापेमारी कर आरोपियों की तलाश की. गिरफ्तार तौकीर रजा और उनके सात सहयोगियों को अदालत में पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया. उन्हें बाद में फतेहगढ़ सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया.
पड़ोसी जिलों में हाई अलर्ट
बरेली में दरगाह-ए-आला हजरत के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इंटरनेट सेवाएं 48 घंटे के लिए निलंबित कर दी गई हैं. पड़ोसी जिलों जैसे रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बड़ौन, संभल, बिजनौर, अमरोहा और फतेहगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी किया गया है, क्योंकि इन जिलों में मौलाना तौकीर रजा के समर्थक रहते हैं.
पुलिस और प्रशासन की सतर्कता
वरिष्ठ अधिकारियों, जैसे ADG रामित शर्मा, डिविजनल कमिश्नर भूपेंद्र एस. चौधरी, DIG अजय साहनी, DM अविनाश सिंह, SSP अनुराग आर्य, SP सिटी मनुश पारीक और SP साउथ अंशिका वर्मा ने संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा किया. विशेष पुलिस टीमें शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय हैं. SP सिटी मनुश पारीक ने बताया कि पथराव और फायरिंग में शामिल लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की गई और उनसे पूछताछ जारी है.
जमात-ए-इस्लामी हिंद की प्रतिक्रिया
जमात-ए-इस्लामी हिंद ने तौकीर रजा और अन्य गिरफ्तारियों की निंदा की. संगठन ने आरोप लगाया कि राज्य मशीनरी का राजनीतिक लाभ के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है. संगठन के अध्यक्ष सैयद सदातुल्लाह हुसैनी ने कहा कि ‘I Love Muhammad’ का नारा केवल श्रद्धा और आस्था का प्रतीक है. उन्होंने सरकार से अपील की कि आरोप वापस लिए जाएं, गिरफ्तार लोगों को तुरंत रिहा किया जाए और प्रशासन में न्याय सुनिश्चित किया जाए.
अन्य जिलों में तनाव
बरेली की हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तनाव फैल गया. बाराबंकी जिले के फैजुल्लागंज गांव में ‘I Love Muhammad’ वाला बैनर गिराए जाने के बाद दोनों समुदायों के लोग इकट्ठा हो गए. CCTV फुटेज में स्थानीय चौकीदार धन्नी को बैनर गिराते देखा गया. पुलिस ने मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया और स्थिति को नियंत्रण में लाया.


