वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के प्रयास में सरकार ने कई सरकारी दफ्तरों का समय बदला
दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के प्रयास में सरकार ने कई सरकारी दफ्तरों के कामकाजी समय में बदलाव किया है.

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने एक बड़ा और व्यावहारिक कदम उठाया है. राजधानी की हवा में घुलते जहर को कम करने के लिए अब सरकारी दफ्तरों के कामकाजी समय में बदलाव किया गया है. सरकार का मानना है कि इस निर्णय से सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा, जिससे वाहन उत्सर्जन कम होगा और वायु गुणवत्ता में सुधार आएगा.
कितने बजे खुलेंगे दिल्ली सरकार के दफ्तर?
नई व्यवस्था के तहत अब दिल्ली सरकार के दफ्तर सुबह 10 बजे खुलेंगे और शाम साढ़े छह बजे तक कार्य करेंगे, जबकि पहले यह दफ्तर सुबह 9:30 बजे से संचालित होते थे. वहीं, एमसीडी (नगर निगम दिल्ली) के कार्यालयों का समय भी आधा घंटा आगे बढ़ाकर सुबह 8:30 बजे से शुरू किया गया है, जो पहले 9 बजे से खुलते थे. यह नया शेड्यूल 15 नवंबर से प्रभावी होगा.
सरकार का कहना है कि इस बदलाव का उद्देश्य ट्रैफिक के चरम समय (पीक ऑवर) में वाहनों की भीड़ को विभाजित करना है, ताकि सड़क जाम में कमी आए और कार्बन उत्सर्जन घटे. राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर यह एक ऐसा कदम है जो सीधे तौर पर पर्यावरण और लोगों के स्वास्थ्य दोनों को ध्यान में रखकर उठाया गया है.
प्रदूषण के खिलाफ सख्त दिल्ली सरकार
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि दिल्ली सरकार प्रदूषण के खिलाफ सख्त और ठोस कदम उठा रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सिर्फ शिकायतें सुनने तक सीमित नहीं रहना चाहती, बल्कि समय रहते समाधान लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. मुख्यमंत्री ने बताया कि हाल ही में उन्होंने पर्यावरण विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिकों और अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की थी, जिसमें प्रदूषण नियंत्रण की दीर्घकालिक रणनीति पर चर्चा हुई.
सरकार ने यह भी स्पष्ट किया है कि आने वाले दिनों में अन्य विभागों और निजी कार्यालयों के साथ मिलकर समन्वय स्थापित किया जाएगा ताकि राजधानी की सड़कों पर वाहनों की संख्या और कम की जा सके. अधिकारियों के अनुसार, यदि यह योजना सफल रही, तो इसे स्थायी रूप से लागू करने पर विचार किया जा सकता है.
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है. स्कूलों में छुट्टी, निर्माण कार्यों पर रोक और अब दफ्तरों की टाइमिंग में बदलाव यह सभी कदम सरकार के उस मिशन का हिस्सा हैं जिसका लक्ष्य है राजधानी की हवा को सांस लेने लायक बनाना. सरकार को उम्मीद है कि नागरिक भी इस पहल में सहयोग करेंगे, जिससे दिल्ली एक बार फिर साफ और स्वस्थ वातावरण की ओर बढ़ सके.


