बिहार में बाइक चोरी के आरोप में युवक की बेरहमी से पिटाई, इलाज के दौरान तोड़ा दम
अररिया के नरपतगंज में बाइक चोरी के शक में 35 वर्षीय पप्पू ठाकुर की लोगों ने इतनी बेरहमी पीटा की उनकी मौत हो गई. फुलकाहा बाजार में हुई इस घटना ने इलाके में सनसनी मचा दी. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. मृतक की पत्नी ने दो लोगों पर हत्या का केस दर्ज किया.

Bihar Crime News: अररिया के नरपतगंज इलाके में बाइक चोरी के संदेह में एक युवक की लोगों ने इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसकी मौत हो गई. यह घटना फुलकाहा बाजार में शनिवार देर शाम को हुई, जहां गंभीर रूप से घायल 35 वर्षीय पप्पू ठाकुर को स्थानीय निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया था. लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. पूरे इलाके में इस सनसनीखेज घटना ने भय और आक्रोश फैल गया है.
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. मृतक की पत्नी ने दो युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. प्रशासन भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में जुटा हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
पप्पू ठाकुर जो पोसदाहा पंचायत के वार्ड 10 के निवासी थे. उनपर आरोप है कि उन्होंने पलासी ढाबा से बाइक चोरी की थी. आरोपित दीपक कुमार और पप्पू यादव ने युवक को घर से उठाकर गांव के लोगों के सामने बेहद ही बेरहमी से पीटा. इसके बाद उसे सड़क किनारे फेंक दिया गया. स्थानीय लोगों ने घायल पप्पू को तुरंत फुलकाहा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
पुलिस जांच
घायल पप्पू ठाकुर का अस्पताल में इलाज जारी था लेकिन उनकी हालत गंभीर होने के कारण उनकी मौत हो गई. इस खबर के बाद इलाके में शोक और गुस्सा व्याप्त हो गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दो आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
परिवार द्वारा लगाए गए आरोप
मृतक की पत्नी अनिता देवी ने आरोप लगाया है कि दीपक कुमार और पप्पू यादव ने मिलकर उनके पति की हत्या की साजिश रची. उन्होंने पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए न्याय की मांग की है. उनका कहना है कि पप्पू ठाकुर निर्दोष थे और उन्हें फर्जी आरोपों में फंसाया गया.


