76 साल का हुआ उत्तर प्रदेश, यूपी दिवस पर राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में भव्य आयोजन

उत्तर प्रदेश आज अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर रहा है. इस अवसर पर 'विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश' थीम पर तीन दिवसीय यूपी दिवस 2026 का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत लखनऊ के राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल से होगी.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: देश का सबसे बड़ा राज्य उत्तर प्रदेश आज अपने स्थापना के 76 वर्ष पूरे कर रहा है. 24 जनवरी 1950 को अस्तित्व में आए उत्तर प्रदेश का स्थापना दिवस पूरे प्रदेश में उत्साह और भव्य आयोजनों के साथ मनाया जा रहा है. इस अवसर पर लखनऊ से लेकर जिलों तक सांस्कृतिक, विकासात्मक और जनभागीदारी से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश दिवस 2026 का आयोजन 'विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश' थीम पर किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस समारोह का शुभारंभ शनिवार को लखनऊ के नवनिर्मित राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल में होगा, जहां केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ सहित सभी जिलों में विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसे जन-उत्सव के रूप में मनाने पर जोर देते हुए कहा है,"उत्तर प्रदेश दिवस केवल सरकारी कार्यक्रम न रहकर जन-उत्सव बने, जिसमें प्रदेश के हर नागरिक की भागीदारी हो."
इस मौके पर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता, विरासत और विकास यात्रा को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा.

'विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश' थीम 

तीन दिवसीय यूपी दिवस समारोह 2026 की थीम ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ रखी गई है. इसका उद्देश्य राज्य की प्रगति, नवाचार और विकास की दिशा को रेखांकित करना है.

'वन डिस्ट्रिक्ट–वन कुज़ीन' होगा आकर्षण

इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का सबसे बड़ा आकर्षण One District–One Cuisine (ODOC) योजना होगी. इसके तहत प्रदेश के हर जिले से एक पारंपरिक और प्रसिद्ध व्यंजन का चयन किया गया है. सभी जिलों के व्यंजन एक ही स्थान पर उपलब्ध होंगे. इस पहल का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के खान-पान को राज्य की विशिष्ट पहचान के रूप में स्थापित करना और स्थानीय संस्कृति व पारंपरिक स्वाद को बढ़ावा देना है.

ODOP और GI टैग उत्पादों की भव्य प्रदर्शनी

One District–One Product (ODOP) योजना के अंतर्गत कारीगरों के उत्पादों की प्रदर्शनी और बिक्री की जाएगी. इसके साथ ही GI टैग प्राप्त उत्पादों को ट्रेड शो के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा, जिससे स्थानीय उद्योग, शिल्प और रोजगार को प्रोत्साहन मिलेगा.

यूपी गौरव सम्मान 2025–26

उत्तर प्रदेश दिवस समारोह के दौरान ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान 2025–26’ प्रदान किए जाएंगे. इस वर्ष पांच विशिष्ट व्यक्तित्वों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा. शिक्षा, साहित्य, कृषि, महिला सशक्तिकरण और अंतरिक्ष विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को यह सम्मान दिया जाएगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत बेहतर प्रदर्शन करने वाले जिलों को भी सम्मानित किया जाएगा.

नई योजनाओं का शुभारंभ

इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ One District–One Cuisine (ODOC) योजना का औपचारिक शुभारंभ करेंगे. साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल रोजगार एवं औद्योगिक जोन योजना का भी उद्घाटन किया जाएगा.

तीन दिवसीय समारोह के दौरान लोक कला, शास्त्रीय नृत्य और समकालीन सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच मिलेगा.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag