score Card

मथुरा में लस्सी को लेकर आपस में भिड़े दो दुकानदार, कुल्हड़ बने हथियार, सड़क बनी अखाड़ा

मथुरा में लस्सी को लेकर दो दुकानदारों के बीच ऐसा बवाल मचा कि सड़क ही अखाड़ा बन गई और कुल्हड़ हथियार बन गए. बरसाना में लाडली मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर शुरू हुई इस जंग में गुस्से और गरम लस्सी दोनों का ताप एक जैसा दिखा. राह चलते लोग हैरान रह गए कि जहां मीठी लस्सी मिलनी थी, वहां तकरार की गरमी छलकने लगी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Mathura News: 2021 में बागपत की चाट जंग ने इंटरनेट पर धूम मचाई थी, और अब जुलाई 2025 में मथुरा की गलियों में लस्सी को लेकर ऐसा ही महायुद्ध छिड़ गया. मंदिरों के इस शहर में दो लस्सी दुकानदारों के बीच ग्राहक खींचने की होड़ ने देखते ही देखते हिंसक टकराव का रूप ले लिया. इस विवाद ने न केवल लोगों को स्तब्ध किया, बल्कि सोशल मीडिया पर मीम्स की झड़ी लगा दी. लस्सी की दुकानों के बीच उपजा यह झगड़ा एक वायरल वीडियो के माध्यम से सामने आया, जिसमें मिट्टी के कुल्हड़ों से हमला करते लोग और घायल होते राहगीर दिख रहे हैं. यह दृश्य बागपत की चाट जंग की याद दिलाता है, लेकिन इस बार हथियार बदले थे. लाठी-डंडों की जगह उड़ते कुल्हड़ थे.

बरसाना में 'लस्सी की जंग'

यह घटना मथुरा के बरसाना क्षेत्र में स्थित लाडली मंदिर की ओर जाने वाली सड़क पर हुई. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां दो लस्सी विक्रेताओं के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो जल्दी ही हिंसक झगड़े में बदल गई. इस लड़ाई में कुल्हड़ सबसे बड़े हथियार बन गए.

वायरल वीडियो में दिखी कुल्हड़ वर्षा 

घटना के वायरल वीडियो में एक महिला सिर पर घूंघट डाले हुए दुश्मन की ओर कुल्हड़ फेंकती दिख रही है. वहीं एक किशोरी उलझन में खड़ी है कि क्या करे, तभी एक कुल्हड़ उसके सिर पर लगता है और वह चीखती हुई जमीन पर गिर जाती है. महिला दौड़कर उसकी ओर जाती है और कुल्हड़ों की बारिश के बीच उसे बचाने का प्रयास करती है.

पुलिस ने लिया संज्ञान

घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया, 'बरसाना में सुदामा चौक है. ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए दो लस्सी विक्रेताओं के बीच झगड़ा हुआ. झगड़े में कुल्हड़ का इस्तेमाल किया गया. एक महिला घायल हुई है, जिसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. हम और जानकारी जुटा रहे हैं. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.'

इस घटनाक्रम ने जहां बागपत की चाट जंग की यादें ताजा कर दीं, वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स को 'आइंस्टीन चाचा' की कमी खली. 2021 की लड़ाई में अपनी 'वीरता' से इंटरनेट स्टार बने चाचा इस बार मैदान में नजर नहीं आए, जिससे लोगों को 'युद्ध' अधूरा सा लगा.

calender
29 July 2025, 05:26 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag