score Card

Independence Day 2025: दिल्ली ट्रैफिक पुलिस जारी की एडवाइजरी, जानें 15 अगस्त को कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

15 अगस्त के मौके पर लाल किले पर होने वाले मुख्य समारोह को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. सुरक्षा कारणों से कई मुख्य मार्गों पर वाहनों की आवाजाही अस्थायी रूप से रोकी जाएगी. यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने तथा सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की सलाह दी गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Delhi traffic advisory: 15 अगस्त को लाल किले पर आयोजित मुख्य समारोह के दौरान दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे. इस मौके पर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विस्तृत ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्ग अपनाने और सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील की है. सुरक्षा कारणों से कई मुख्य सड़कों और मार्गों को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा.

एडवाइजरी के मुताबिक, सुबह से लेकर कार्यक्रम समाप्त होने तक विभिन्न इलाकों में यातायात प्रभावित रहेगा. ट्रैफिक पुलिस ने यात्रियों को पहले से अपनी यात्रा की योजना बनाने और लाल किला, इंडिया गेट तथा अन्य कार्यक्रम स्थलों के आसपास जाने से बचने की सलाह दी है. भारी वाहनों, बसों और मालवाहक गाड़ियों पर भी निर्धारित समय तक रोक लगाई जाएगी.

कौन-कौन से रास्ते रहेंगे बंद

15 अगस्त को सुबह 4 बजे से 11 बजे तक नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एस्प्लेनेड रोड व उसका लिंक रोड, राजघाट से ISBT तक रिंग रोड और आईएसबीटी से आईपी फ्लाईओवर तक आउटर रिंग रोड को बंद रखा जाएगा.

इसके अलावा सी-हेक्सागन, इंडिया गेट, कोपरनिकस मार्ग, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, डब्ल्यू प्वाइंट, ए प्वाइंट तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बीएसजेड मार्ग, जेएल नेहरू मार्ग, निजामुद्दीन और आईएसबीटी कश्मीरी गेट के बीच रिंग रोड तथा निजामुद्दीन खट्टा से सलीमगढ़ बाईपास होते हुए आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक आउटर रिंग रोड पर यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

भारी वाहनों और बसों पर रोक

14 अगस्त की मध्यरात्रि से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक निजामुद्दीन और वजीराबाद पुलों के बीच मालवाहक गाड़ियों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इस अवधि में महाराणा प्रताप आईएसबीटी और सराय काले खां आईएसबीटी के बीच अंतरराज्यीय बसों का संचालन भी नहीं होगा.

डीटीसी और सिटी बसें 14 अगस्त मध्यरात्रि से 15 अगस्त सुबह 11 बजे तक रिंग रोड और आईएसबीटी से एनएच-24 (एनएच-9)/एनएच टी-पाइंट के बीच रिंग रोड पर नहीं चलेंगी.

जोरों-शोरों से चल रही स्वतंत्रता दिवस की तैयारी

13 अगस्त को आयोजित फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान सुरक्षा और यातायात संबंधी सभी बंदोबस्त उसी तरह किए गए जैसे स्वतंत्रता दिवस पर होंगे. इस दौरान लाल किला क्षेत्र में सुबह 4 बजे से 10 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रही. पीएम के मंच के सामने नया भारत और ऑपरेशन सिंदूर की झलक देखने को मिली.

हेलिकॉप्टर से फूल बरसाने की तैयारी की गई और बड़े-बड़े बैनरों पर नेशन फर्स्ट, राष्ट्र प्रथम और ऑपरेशन सिंदूर के संदेश प्रदर्शित हुए. स्कूली बच्चों और प्रतिभागियों ने केसरिया व सफेद परिधानों में नया भारत का सुंदर लोगो बनाया.

सुरक्षा व्यवस्था और बलों की तैनाती

कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के जवान, भारतीय सेना, वायुसेना, नौसेना और अर्धसैनिक बलों के साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. समारोह में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक प्रदर्शन और विभिन्न बलों की मार्चपास्ट आकर्षण का केंद्र होंगे.

calender
14 August 2025, 01:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag